#विविध

January 18, 2025

HRTC चालक संजय मामले में बड़ा खुलासा: पत्नी-बेटा पीटते थे, FIR भी हुई थी दर्ज

HRTC प्रबंधन ने जारी की संजय कुमार की दो एप्लीकेशन

शेयर करें:

HRTC MD Rohan Chand Thakur

शिमला। हिमाचल के मंडी जिला में हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मपुर डिपो में तैनात एचआरटीसी चालक संजय मौत मामले में नया खुलासा हुआ है। संजय की मौत के मामले की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है तो कई नई बातें निकल कर सामने आ रही हैं। एचआरटीसी प्रबंधन ने अब संजय कुमार द्वारा छुट्टी के लिए लिखी दो पुरानी एप्लीकेशन को जारी किया है।

प्रबंधन की जांच में बड़ा खुलासा

प्रबंधन ने जांच में खुलासा किया है कि एचआरटीसी के चालक संजय कुमार के साथ उसकी पत्नी और बेटा मारपीट करते थे। साल 2022 में भी संजय कुमार ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था। छुट्टी के लिए दी गई एप्लीकेशन में संजय कुमार ने लिखा था कि उनकी पत्नी और बेटे ने उन्हें शारीरिक रूप से पीटा था, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। जिसके लिए उसने मेडिकल लीव मांगी थी। संजय कुमार ने इस मारपीट के बाद पुलिस थाना में एक एफआईआर भी दर्ज करवाई थी।

एमडी रोहन ने जारी की संजय की दो चिट्ठियां

एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि इस बार भी संजय कुमार ने घरेलू हिंसा के चलते ही छुट्टी मांगी थी। जिस पर यूनियन ने आपत्ति जाहिर की थी। इसी के चलते ही प्रबंधन को संजय कुमार की दो पुरानी छुट्टी की एप्लीकेशन भी जारी करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर 2022 को कुल्लू यूनिट के क्षेत्रीय प्रबंधन को लिखे पत्र में उन्होंने पत्नी और बेटे द्वारा मारपीट किए जाने के चलते मेडिकल लीव मांगी थी और 15 दिन की छुट्टी का अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के कई परिवारों को इस महीने डिपुओं से नहीं मिलेगा राशन, जानें क्या है कारण

एमडी ने बताया क्यों सांझा कर रहे चिट्ठियां

एमडी रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हम यह जानकारी इसलिए सांझा कर रहे हैं, क्योंकि इस बार 7 जनवरी 2025 को जब चालक संजय कुमार ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था, तब भी उन्होंने घरेलू कलह का ही कारण बताया था। ऐसे में यह स्पष्ट है कि कर्मचारी लंबे समय से घरेलू कलह का सामना कर रहा था। जिसका खुलासा उपलब्ध दस्तावेजों से हो रहा है।

यूनियन ने घरेलू हिंसा पर उठाए थे सवाल

बता दें कि एमडी रोहन द्वारा संजय कुमार की पुरानी लीव एप्लीकेशन इसलिए भी सांझा की गई हैं, क्योंकि संजय कुमार ने धर्मपुर में तैनाती के दौरान लीव एप्लीकेशन में घरेलू हिंसा का कारण बताया था, लेकिन एचआरटीसी यूनियन ने इस पर सवाल उठाए थे और कहा था कि चालक इतना पढ़ा.लिखा नहीं होता कि वह डोमेस्टिक वॉयलेंस जैसा शब्द लिख सके। जिसके चलते ही एमडी ने अब यह एप्लीकेशन जारी की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रक और टिप्पर में जोरदार भिड़ंत, परिवार ने खोया कमाऊ बेटा

पत्नी बेटा करते थे मारपीट

बताया जा रहा है कि 17 नवंबर 2022 को संजय कुमार ने छुट्टी के लिए आवेदन में लिखा था कि उनकी पत्नी पुष्पा देवी और बेटे तनुज ने उन्हें बुरी तरह पीटा है। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इस घटना की एफआईआर उन्होंने दर्ज करवाई थी और 15 दिनों की चिकित्सीय अवकाश की मांग की थी। संजय ने मारपीट मामले में एफआईआर की कॉपी भी एप्लीकेशन के साथ अटैच की थी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी सरकारी गाड़ी, नहीं बच पाया ड्राइवर- पसरा मातम

 

बता दें कि धर्मपुर बस डिपो में कार्यरत हिमाचल पथ परिवहन निगम के ड्राइवर संजय कुमार ने 7 जनवरी 2025 को आरएम धर्मपुर से पांच दिन की छुट्टी मांगी थी, लेकिन वह छुट्टी मंजूरी से पहले ही घर चले गए थे। इसी बीच 11 जनवरी को उन्होंने जहर खाकर अपनी जान दे दी। अस्पताल में इलाज के दौरान चालक के परिजनों ने उसका एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने आरएम पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। इस मामले में अब मंडी के औट थाने में केस दर्ज किया गया है। संजय कुमार मंडी के औट थाने के तहत आने वाले झीड़ी गांव के रहने वाले थे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख