#हादसा
January 18, 2025
हिमाचल : ट्रक और टिप्पर में जोरदार भिड़ंत, परिवार ने खोया कमाऊ बेटा
वाहन चालकों की लापरवाही से हुई टक्कर
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां नौणी के पास एक ट्रक और टिप्पर के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, टिप्पर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है- जिसे इलाज के लिए AIIMS बिलासुपर में भर्ती करवाया गया है। ट्रक ड्राइवर की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बीती रात करीब एक बजे पेश आया है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ट्रक लेकर बिलासपुर से कीरतपुर की तरफ जा रहा था। जबकि, टिप्पर चालक दाड़लाघाट की ओर जा रहा था। इसी दौरान नौणी के पास पहुंचते ही दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद वाहन चालकों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। साथ ही एंबुलेंस के माध्यम से घायल टिप्पर चालक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुर कर दी। मृतक की पहचान 31 वर्षीय गगन ठाकुर केल रूप में हुई है- जो कि खारसी, जिला बिलासपुर का रहने वाला था। घायल की पहचान विपिन कुमार के रूप में हुई है- जो कि नम्होल, जिला बिलासपुर का रहने वाला है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि हादसा वाहन चालकों की तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण पेश आया है।