#हादसा
January 18, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में गिरी सरकारी गाड़ी, नहीं बच पाया ड्राइवर- पसरा मातम
ड्राइवर की आंखों पर पड़ी सूरज की रोशनी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों में जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सूबे में आए दिन कई लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां सुबह-सवेरे एक सरकारी वाहन भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गया है।
यह सड़क हादसा आज सुबह करीब 7 बजे तारादेवी-टुटू बाईपास के पास पेश आया है। हादसे में नगर निगन का कूड़ा वाहन अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। इस भयानक हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। चालक की मौत के बाद उसके परिवार व पूरे गांव में मातम पसर गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम की कूड़ा एकत्र करने वाली गाड़ी के चालक ने हर दिन की तरह आज सुबह कूड़ा एकत्र किया। इसके बाद चालक कूड़ा संयंत्र की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में तीन चीड़ के पेड़ों को तोड़ते हुए वाहन मथौली की घासनी में गिर गया।
वहीं, गाड़ी के खाई में गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। ऐसे में लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को भी सूचित कर दिया। इस दौरान लोगों को क्षतिग्रस्त वाहन से लगभग 150 मीटर नीचे वाहन चालक की लाश मिली।
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों की मदद से शव को खाई में से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए IGMC शिमला भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया। मृतक की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई है- जो कि कृष्णा नगर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि विनोद काफी अनुभवी चालक था।
शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि हादसा विनोद की आंखों पर सूरज की तेज रोशनी पड़ने के कारण पेश आया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए IGMC शिमला भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।