#विविध
January 24, 2026
HRTC ड्राइवर-कंडक्टर ने पेश की अनूठी मिसाल, बस में पड़े लाख रुपये देख भी नहीं डोला ईमान
बस में मिला एक लाख रुपये से भरा वॉलेट
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल पथ परिवहन निगम यानी HRTC के सुंदरनगर डिपो से जुड़ी एक घटना ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश की है। जिसने एक बार फिर यह भरोसा मजबूत किया है कि ईमानदारी आज भी ज़िंदा है। मनाली से दिल्ली के बीच चलने वाली HRTC बस में तैनात चालक संतोष कुमार और परिचालक रमेश कुमार ने अपनी जिम्मेदारी और नैतिकता से निगम ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
जानकारी के मुताबिक, मनाली–दिल्ली रूट पर तैनात बस के चालक संतोष कुमार और परिचालक रमेश कुमार ने बस के दिल्ली पहुंचने और यात्रियों के उतरने के बाद रूट समाप्ति पर नियमित जांच की।
इसी दौरान बस में एक वॉलेट मिला, जिसमें करीब एक लाख रुपये नकद मौजूद थे। इतनी बड़ी रकम देखकर भी दोनों कर्मचारियों ने बिना किसी लालच के तुरंत वॉलेट में मौजूद दस्तावेजों और संपर्क विवरण के आधार पर उसके असली मालिक से संपर्क किया।
फोन पर पहचान की पुष्टि के बाद संबंधित यात्री को बुलाया गया और पूरी राशि सुरक्षित व सम्मानपूर्वक उसे सौंप दी गई। अपनी खोई हुई रकम वापस पाकर यात्री भावुक हो गया और उसने HRTC कर्मचारियों की ईमानदारी की खुले दिल से सराहना की। यात्री ने कहा कि आज के समय में ऐसी मिसाल मिलना दुर्लभ है, जहां लोग पैसे से ऊपर अपने ज़मीर को रखते हैं।
HRTC प्रबंधन ने भी इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि रमेश कुमार और संतोष कुमार जैसे कर्मचारी निगम की असली ताकत हैं। उनका यह कदम न सिर्फ विभाग की साख बढ़ाता है, बल्कि समाज और नई पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा है। आम जनता ने भी दोनों कर्मियों के इस कार्य को ईमानदारी की सच्ची मिसाल बताया है।