#विविध
January 24, 2026
हिमाचल : सवारियों से भरी बस के सामने दरका पहाड़- ड्राइवर ने लगाई कस कर ब्रेक और फिर...
बस में सवार थे करीब 30 यात्री
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बीच मंडी जिले से एक बेहद डरावना लेकिन राहत भरा मामला सामने आया है। आज शनिवार सुबह पंडोह से मौवीसेरी जा रही एक निजी बस के ठीक आगे अचानक पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरक गया। चंद सेकेंड में सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आ गिरे, जिससे बस पर भी पत्थर टकराए, लेकिन बड़ा हादसा टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 8:55 बजे थमलाह खड्ड के पास हुई। जैसे ही पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हुए, चालक ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत ब्रेक लगाए और बस को आगे बढ़ने से रोक दिया।
इसके बाद चालक और कंडक्टर ने तेजी से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू किया। इसी दौरान पहाड़ी से और मलबा गिरता चला गया, जिससे सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई।
बस में उस समय करीब 30 यात्री सवार थे। अचानक हुए भूस्खलन को देखकर यात्रियों में दहशत फैल गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
यात्रियों ने बताया कि यदि कुछ सेकेंड की भी देरी होती तो बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था। लोगों ने बस चालक बिट्टू और कंडक्टर मनु की सूझबूझ और साहस की जमकर सराहना की। यात्रियों का कहना है कि दोनों ने संयम बनाए रखा और बिना घबराए सभी की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
घटना के बाद संबंधित प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद मार्ग बहाली के लिए मशीनरी और टीम को मौके पर भेज दिया गया। मलबा हटने तक पंडोह–मौवीसेरी मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। लगातार हो रही बारिश के बीच इस घटना ने एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में सफर के जोखिम को उजागर कर दिया है।