#विविध

April 25, 2025

HRTC बस कंडक्टर को मिला सोने से भरा बैग- फिर भी नहीं डोला ईमान, फोन घुमा-घुमाकर ढूंढी महिला

सोने से भरा बैग मिला, फिर भी ईमान नहीं डगमगाया

शेयर करें:

HRTC Conductor Honesty

पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) में कार्यरत एक परिचालक ने ऐसा काम कर दिखाया है, जो न सिर्फ ईमानदारी की मिसाल बन गया, बल्कि समाज को भी आईना दिखा गया। सिरमौर जिला शिलाई उपमंडल के मिल्लाह गांव के रहने वाले अनिल राणा ने पांवटा साहिब से हरिपुरधार जा रही बस में महिला का गहनों से भरा बैग मिलने पर उसे सही सलामत वापस लौटा दिया। यह बैग लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषणों से भरा हुआ था।

फोन घुमा-घुमाकर ढूंढी महिला

घटना के अनुसार, बस में यात्रा के दौरान महिला यात्री का एक बैग छूट गया, जिसमें सोने और चांदी के गहने रखे थे। परिचालक अनिल राणा को जब यह बैग मिला, तो उन्होंने न कोई लालच किया और न ही चुपचाप रख लिया। बल्कि तुरंत आसपास जानकारी जुटानी शुरू की और कई फोन कॉल कर महिला का पता लगाने की कोशिश की। अंततः महिला की एक रिश्तेदार लड़की सामने आई, जिसे पहचान सुनिश्चित होने के बाद गहनों से भरा बैग सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चेहरा कुचलकर जंगल में फेंकी महिला, सबूत मिटाने की कोशिश- तीन हुए अरेस्ट

ईमानदारी को चुना, नहीं डगमगाया मन

अनिल राणा ने इस घटना के बाद कहा कि मैंने वही किया जो एक इंसानियत और फर्ज निभाने वाले व्यक्ति को करना चाहिए। यह मेरा कर्तव्य था। उनकी इस ईमानदारी ने यह साबित कर दिया कि अभी भी समाज में ऐसे लोग हैं, जो अपनी अंतरात्मा की आवाज को सबसे ऊपर रखते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सोने की तैयारी में था परिवार, बेटे को लगा करंट का झटका और निकल गए प्राण

चारों ओर हो रही है तारीफ

अनिल राणा की ईमानदारी की खबर जैसे ही फैली, पूरे क्षेत्र में उनकी प्रशंसा होने लगी। सोशल मीडिया से लेकर परिवहन विभाग तक हर जगह लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।
जो काम कई नहीं कर पाते, वो एक बस परिचालक ने कर दिखाया। यही आवाजें अब हर कोने से उठ रही हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख