#अपराध

June 28, 2025

हिमाचल: बहन संग किराए के कमरे में रहती थी 18 वर्षीय युवती, इस हाल में मिली देह

बड़ी बहन डाक विभाग में है कार्यरत

शेयर करें:

Dalhousie Incident

चंबा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन मानसिक तनाव व अवसाद से ग्रसित युवाओं द्वारा सुसाइड करने मामले बढ़ते हुए दर्ज किए जा रहे हैं। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है। जहां एक 18 वर्षीय युवती में किराए के कमरे में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी।

बहन के साथ रहती थी अवन्तिका

जानकारी के अनुसार, जिला चंबा के डलहौज़ी उपमंडल के बाथरी गांव में एक 18 वर्षीय छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अवंतिका पुत्री नरेंद्र सिंह, गांव टिकरी, तहसील भटियात, जिला चंबा के रूप में हुई है।

 

यह भी पढ़ें : परिजनों को घर की रेलिंग से ल*ट*का मिला जवान बेटा, कोर्ट में चल रहा था तलाक का केस

 

बताया जा रहा है कि वह अपनी बड़ी बहन के साथ बाथरी गांव में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। अवंतिका की बड़ी बहन यहां डाक विभाग में कार्यरत हैं और दोनों बहनें साथ ही रहती थीं।

अंदर से बंद था दरवाजा

आज शनिवार सुबह जब अवन्तिका की बहन घर लौटी और पानी पीने के लिए कमरे में गई, तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। काफी आवाज देने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य बेहद दर्दनाक था, अवंतिका फंदे से लटकी हुई मिली। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। डलहौज़ी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

नहीं मिला सुसाइड नोट

प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि आत्महत्या की वजह क्या थी। पुलिस ने मृतका के कमरे से कुछ निजी दस्तावेज और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क पर खड़ी की स्कूटी, फिर युवक ने पुल से उफनती नदी में लगा दी छलांग

 

इन सभी चीजों की गहनता से जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि युवती की मानसिक स्थिति और हालिया परिस्थितियों को समझा जा सके।

पुलिस कर रही जांच

घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी डलहौज़ी हेमंत ठाकुर ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की गंभीरता से जांच कर रही है और हर संभावित पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल, यह घटना न केवल एक परिवार के लिए गहरी पीड़ा का कारण बनी है, बल्कि समाज के लिए भी यह सोचने का विषय है कि युवा मानसिक दबाव में किस हद तक चले जाते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख