#विविध

June 5, 2025

हिमाचल में अब चढ़ेगा पारा : खूब सताएगी गर्मी- इतने दिनों में बारिश के नहीं कोई आसार

मौसम विभाग ने दी राहत की खबर

शेयर करें:

himachal weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। तेज तूफान और ओलावृष्टि ने लोगों की चिंता को बढ़ाया था। वहीं, बारिश के बाद से पूरे प्रदेश के तापमान में कमी देखी गई है। कई जिलों में तो सर्दियों के कपड़े वापस निकालने तक की नौबत आन पड़ी थी। 

10 तक खिली रहेगी धूप

मगर अब राहत की खबर है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 5 जून से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) कमजोर पड़ने लगेगा और 6 जून से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इससे अगले पांच दिनों तक यानी 10 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में धूप खिलने और तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक उछाल आने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू का बड़ा ऐलान : TGT भर्ती में एज रिलैक्सेशन, अब 47 की उम्र में भी मिलेगा मौका

इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

हालांकि बुधवार को किन्नौर, शिमला, सोलन, मंडी और सिरमौर जिलों के कुछेक क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। वहीं आने वाले कुछ दिन अब सू्र्य देव के दर्शन रोज होते दिखेंगे। 

सामान्य से 67% अधिक बारिश

बताते चलें कि 28 मई से 3 जून के बीच प्रदेश में सामान्य 14.2 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 23.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 67% अधिक है। वहीं, सिरमौर जिले में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ डाला है। यहां सामान्य बारिश 12.8 मिमी होती है लेकिन इस बार 62.3 मिमी बादल बरसे, जो सामान्य से 387% अधिक है।

  1. सोलन में 271%
  2. हमीरपुर में 209%
  3. शिमला में 177%
  4. मंडी में 101%
  5. बिलासपुर में 144% अधिक बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला: शिक्षकों को तबादले के लिए एक साल करना होगा इंतजार

चंबा में 11 डिग्री नीचे गिरा पारा

बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। चंबा में अधिकतम तापमान 27.9°C रहा, जो सामान्य से 11.1°C नीचे है।

  1. शिमला: 20.2°C (5.4°C कम)
  2. भुंतर: 26.6°C (5.9°C कम)
  3. कल्पा: 13.7°C (7.9°C कम)

यह भी पढ़ें : हिमाचल शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल संभव, रोहित ठाकुर ने बुलाई बैठक- ट्रांसफर नीति पर होगा फैसला

रिज पर लौटे सैलानी

मौसम के खुलते ही शिमला के मालरोड और रिज पर देशभर से आए पर्यटकों की भीड़ फिर उमड़ पड़ी है। होटलों की बुकिंग भी बढ़ने लगी है। साफ मौसम के साथ अब प्रदेश में पर्यटकों की आमद और स्थानीय व्यवसायों को राहत मिलने की उम्मीद है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख