#विविध

February 26, 2025

हिमाचल में अगले 4 दिन होगी हेवी स्नोफॉल, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

कई जिलो में कल-परसों ऑरेंज अलर्ट जारी

शेयर करें:

himachal weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बीती रात से हल्की बर्फबारी हो रही है। अटल टनल रोहतांग और शिमला जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा में ताजा हिमपात रिकॉर्ड किया गया है। प्रदेश के मैदानी और निचले इलाकों में बीती शाम से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मौसम में ठंडक का असर बढ़ गया है।

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) ने ताजा बुलेटिन जारी करते हुए आज दोपहर साढ़े तीन बजे तक चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, और मंडी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, अगले चार दिनों तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव रहेगा, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: ड्यूटी के बाद बटालियन नहीं लौटा था पुलिस कॉन्स्टेबल , 4 दिन बाद मिली देह

ऑरेंज अलर्ट के तहत भारी बर्फबारी की चेतावनी

IMD के अनुसार, मौसम विभाग ने खासकर कल और परसों के लिए कांगड़ा, चंबा, मंडी और कुल्लू जिलों में हैवी स्नोफॉल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के साथ-साथ मौसम के अत्यधिक बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है। 

शिमला, सोलन और सिरमौर में यलो अलर्ट

बताते चलें कि शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें आंधी और तूफान का भी अनुमान है। वहीं, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में कोल्ड वेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे इन क्षेत्रों में ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क पर पलटी कार, तो मदद को दौड़ पड़े MLA हंसराज, घायलों को निकाला बाहर

तापमान में गिरावट

ताजा बर्फबारी और बारिश के बाद प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 5.3 डिग्री गिरकर सामान्य से 3.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। सुंदरनगर में सबसे ज्यादा 11.2 डिग्री की गिरावट देखी गई, जबकि भुंतर का पारा 9.5 डिग्री, ऊना का 7.4 डिग्री, मंडी का 9.1 डिग्री और चंबा का 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान 24 घंटों में गिरा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रांसफॉर्मर ठीक कर रहा था लाइनमैन, लगा जोर का झटका- थम गई सांसें 

भारी बारिश-बर्फबारी होगी

मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। ऐसे में पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को मौसम की चेतावनियों के अनुसार सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख