#विविध
May 18, 2025
हिमाचल में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी- चिंता में किसान-बागवान, यहां जानें मौसम अपडेट
रविवार से पहाड़ों में बारिश और सोमवार को कई जिलों में ओले गिरने की चेतावनी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है। शनिवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बादल छाए रहे, वहीं शिमला में दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी और हमीरपुर के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। दूसरी ओर मैदानी जिलों में धूप तेज़ रही और ऊना का तापमान फिर से 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार रविवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा जैसे मैदानी जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। यह स्थिति इन इलाकों में लू जैसे हालात पैदा कर सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस के दो "कुल-दीप"... एक प्रदेश अध्यक्ष तो दूसरा मंत्री बनने से कर रहा इंकार; जानें क्यों
रविवार को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार को इन मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना है, जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। 21 मई तक प्रदेश के इन हिस्सों में मौसम खराब बना रह सकता है।
शनिवार को प्रदेश के 15 स्थानों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। ऊना में सबसे अधिक तापमान 40.8°C रहा। अन्य प्रमुख तापमान इस प्रकार रहा
यह भी पढ़ें : HPSSC में बार-बार फॉर्म भरने से मिलेगा छुटकारा- आयोग ने शुरू की वन टाइम रजिस्ट्रेशन
सोमवार को संभावित ओलावृष्टि के मद्देनज़र किसानों और बागवानों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। फसल, फलदार पौधे और खुले में रखी सामग्री को सुरक्षित स्थानों पर रखने की हिदायत दी गई है। अब सबकी निगाहें सोमवार के मौसम पर टिकी हैं। प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और लोगों से मौसम विभाग की एडवाइजरी का पालन करने की अपील की गई है।