#विविध
December 27, 2025
नए साल पर CM सुक्खू का नया ऑफर- पर्यटकों को भेजा खुला न्योता, जानें क्या बोले
हिमाचल में 24 घंटे खुलेंगे होटल-ढाबे
शेयर करें:

शिमला। नए साल आने में अब महज कुछ ही दिन शेष है और हिमाचल प्रदेश पर्यटकों को नए साल के सेलिब्रेशन के लिए शिमला, मनाली और धर्मशाला बुला रहा है। सरकार का कहना है कि प्रदेश पूरी तरह तैयार है और यहां आने वाले पर्यटकों को न केवल सुकून भरा माहौल मिलेगा, बल्कि संस्कृति, उत्सव और सुविधाओं का भी पूरा अनुभव कराया जाएगा। बता दें कि पिछले साल भी प्रदेश में लाखों सैलानी न्यू ईयर पर पुहंचे थे। जिसके बाद कई पर्यटकों को नशे की हालत में मॉल रोड़ और अन्य स्थानों पर देखा गया। उस समय भी सीएम सुक्खू ने पुलिस से उन पर्यटकों को होटल तक पहुंचने के निर्देश दिए थे। अब ऐसे में सीएम सुक्खू ने एक बार फिर पर्यटकों को न्योता भेजा है।
CM सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि वे स्वास्थ्य और मानसिक सुकून के लिए हिमाचल आएं और यहां की स्वच्छ जलवायु व प्राकृतिक वातावरण का आनंद लें।
पर्यटकों के आकर्षण को बढ़ाने के लिए शिमला और धर्मशाला में विशेष कार्निवल आयोजित किए गए हैं। इन आयोजनों के जरिए सैलानी हिमाचल की लोक संस्कृति, खानपान और परंपराओं से रूबरू हो सकेंगे। सरकार का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम पर्यटन अनुभव को और यादगार बनाते हैं।
यह भी पढ़ें : IGMC मामले ने लिया सियासी रंग- BJP के दो विधायक आमने-सामने, एक मरीज तो दूसरा डॉक्टर के पक्ष में
CM ने कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान किसी भी पर्यटक को असुविधा नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए ढाबे और होटल दिन-रात खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यात्रियों को भोजन और ठहरने में किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही, उन्होंने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से शांति और मर्यादा बनाए रखने की अपील भी की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकारी नौकरी की आड़ में नशे का खेल- महिला कर्मी की स्कूटी से मिली ढेर सारी चरस, हुई अरेस्ट
शिमला में आयोजित कार्निवल के दौरान CM ने पर्यटकों से बातचीत कर उनके अनुभव भी जाने। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सैलानियों को हिमाचल से जोड़ने का माध्यम भी हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस ने नाके पर घेरे नशा तस्कर- चरस और चिट्टा बरामद, 4 युवक अरेस्ट
CM ने बताया कि प्रदेश में हर साल पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए ईको टूरिज्म नीति को संशोधित कर लागू किया गया है। बीते कुछ वर्षों में ईको टूरिज्म गतिविधियों से अच्छा राजस्व प्राप्त हुआ है। इसके अलावा होम स्टे के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था शुरू की गई है, जिससे स्थानीय लोगों को भी सीधा लाभ मिल रहा है।