#अपराध
December 27, 2025
हिमाचल पुलिस ने नाके पर घेरे नशा तस्कर- चरस और चिट्टा बरामद, 4 युवक अरेस्ट
सप्लाई नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
शेयर करें:

मंडी/सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम अब एक के बाद एक ठोस नतीजे दे रही है। मंडी और सोलन जिलों में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए चरस और चिट्टे के साथ कई आरोपियों को दबोचा है। इन मामलों ने एक बार फिर दिखा दिया है कि नशे की सप्लाई चेन पहाड़ से लेकर हाईवे तक फैली हुई है।
मंडी जिले के सुंदरनगर क्षेत्र में पुलिस ने पुंघ फोरलेन पर नाकाबंदी के दौरान दिल्ली नंबर की एक कार को जांच के लिए रोका। कार सवार युवकों के व्यवहार से पुलिस को संदेह हुआ, जिसके बाद गहन तलाशी ली गई। जांच के दौरान वाहन के भीतर छिपाकर रखी गई करीब 685 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें : IGMC मामले ने लिया सियासी रंग- BJP के दो विधायक आमने-सामने, एक मरीज तो दूसरा डॉक्टर के पक्ष में
पुलिस जांच में सामने आया कि पकड़े गए दोनों युवक शिमला जिले के रहने वाले हैं। शुरुआती पूछताछ में यह जानने की कोशिश की जा रही है कि चरस कहां से लाई गई थी और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी। मामले की पुष्टि करते हुए साक्षी वर्मा ने बताया कि NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
उधर, सोलन जिले के परवाणू क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान तंबू मोड़ के पास दो युवकों को संदिग्ध हालत में देखा। पुलिस वाहन को देखकर घबराए युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैदी दिखाते हुए टीम ने दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 3.5 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकारी नौकरी की आड़ में नशे का खेल- महिला कर्मी की स्कूटी से मिली ढेर सारी चरस, हुई अरेस्ट
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।एसपी गौरव सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि नशे के स्रोत और संभावित नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है या नहीं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: न्यू ईयर से पहले जमकर होगी बारिश-बर्फबारी, मौसम विभाग का अलर्ट- बढ़ेगी ठंड
पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे फोरलेन हो या कस्बों के मोड़, हर स्तर पर सख्ती जारी रहेगी। आने वाले दिनों में भी इसी तरह की कार्रवाई तेज करने के संकेत दिए गए हैं।