#विविध
December 31, 2025
हिमाचल में नए साल पर रात भर चलेगा जश्न, पर्यटकों का उमड़ा सैलाब- पुलिस अलर्ट
बोनफायर और कार्निवल के साथ जश्न की रात
शेयर करें:

शिमला। नए साल 2026 की पहली सुबह से पहले हिमाचल प्रदेश की वादियां जश्न के रंग में रंगने को तैयार हैं। पर्यटन स्थलों पर आज रात संगीत, रोशनी और उल्लास का संगम देखने को मिलेगा। शिमला से मनाली, धर्मशाला से डलहौजी तक टूरिस्ट काउंटडाउन के साथ नए साल का स्वागत करेंगे। होटल, रिसॉर्ट, कैफे और कार्निवल स्थलों पर देर रात तक रौनक बनी रहेगी।
नए साल को यादगार बनाने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल पहुंच चुके हैं। सबसे ज्यादा चहल-पहल मनाली में देखने को मिल रही है, जहां आज रात के लिए 85 से 90 फीसदी होटल पहले ही फुल हो चुके हैं।
शिमला, कसौली और डलहौजी में भी होटल बुकिंग 65 से 75 फीसदी तक पहुंच चुकी है और देर शाम तक इसके 90 फीसदी तक जाने की संभावना जताई जा रही है।
ग्रामीण इलाकों में संचालित होम-स्टे भी पर्यटकों से भरने लगे हैं, जिससे स्थानीय पर्यटन को भी खासा सहारा मिला है।
पर्यटन नगरी मनाली में आज रात खास माहौल रहेगा। मॉल रोड पर भव्य सजावट की गई है और देर रात तक DJ पार्टी आयोजित होगी। ओल्ड मनाली, मॉल रोड और सोलंग क्षेत्र में लाइव म्यूजिक, गाला डिनर और बोनफायर नाइट का आयोजन किया गया है।
दिन में पर्यटक सोलंग वैली और आसपास के क्षेत्रों में बर्फ का आनंद लेंगे, जबकि रात को DJ बीट्स और काउंटडाउन के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा।
राजधानी शिमला में न्यू ईयर का मुख्य आकर्षण विंटर कार्निवल रहेगा। रिज मैदान और मॉल रोड पर सांस्कृतिक संध्याएं, हिमाचली लोकनृत्य, फैशन शो, फूड फेस्टिवल और म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया है। न्यू ईयर ईव पर विशेष स्टार नाइट आयोजित होगी, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ नामी म्यूजिक बैंड और गायक प्रस्तुति देंगे।
धर्मशाला में चल रहे कांगड़ा विंटर कार्निवल के तहत भी आज रात जश्न चरम पर रहेगा। रात 12 बजे विशेष आतिशबाजी की जाएगी। तिब्बती संस्कृति, लोक संगीत और लाइव म्यूजिक यहां पर्यटकों को खास अनुभव देगा।
डलहौजी में 25 दिसंबर से जारी विंटर कार्निवल न्यू ईयर ईव पर खास रहेगा। खजियार और गांधी चौक क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्टार नाइट का आयोजन किया गया है। यह जश्न खास तौर पर परिवारों और शांति पसंद सैलानियों के लिए आकर्षण बनेगा।
पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक और पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की है।
मनाली:
मॉल रोड पर वाहनों की आवाजाही सीमित
बाहरी पार्किंग और शटल सेवा को बढ़ावा
250 से अधिक पुलिस व होमगार्ड तैनात
शिमला:
ISBT, लिफ्ट, रेलवे स्टेशन गोदाम, संजौली, छोटा शिमला में पार्किंग सुविधा
धर्मशाला:
वन-वे ट्रैफिक सिस्टम
अस्थायी पार्किंग और अतिरिक्त पुलिस बल
डलहौजी:
अनधिकृत पार्किंग पर सख्ती
होटलों में वाहन पार्क करने की हिदायत
पर्यटकों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने न्यू ईयर तक होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रखने का निर्णय लिया है, ताकि देर रात पहुंचने वाले सैलानियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
प्रशासन ने न्यू ईयर को लेकर पर्यटकों के लिए खास सलाह जारी की है
खराब मौसम में ऊंचाई वाले इलाकों में न जाएं
शराब पीकर वाहन न चलाएं
ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें
केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें
पुलिस और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें