#यूटिलिटी

December 31, 2025

हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू : किसान-बागवान खुश, अगले 72 घंटे बरसेगी चांदी

कई जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी- तापमान गिरा

शेयर करें:

Himachal Weather Update

शिमला। हिमाचल प्रदेश की ऊंटी चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मंगलवार की रात को मौसम ने अचानक करवट बदली। जिले की ऊंचाई वाली चोटियों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे पूरा क्षेत्र शीत लहर की चपेट में आता नजर आया।

ऊंची चोटियों में बर्फबारी

ऊंचे पहाड़ों पर गिरते बर्फ के फाहे देख स्थानीय किसान-बागवानों के साथ-साथ वहां पहुंचे पर्यटकों के चेहरों पर भी खुशी साफ दिखाई दी। लंबे समय से शुष्क मौसम झेल रहे इलाके में बर्फबारी को सेब, मटर और अन्य नकदी फसलों के लिए भी फायदेमंद माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : अब लगाइए खूब तड़का: हिमाचल के डिपुओं में सस्ता हुआ सरसों तेल, यहां जानें नई कीमत

अगले 72 घंटे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, यह सिलसिला यहीं थमने वाला नहीं है। विभाग ने आज और कल भी ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान जताया है। खासतौर पर चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर अगले 72 घंटों के दौरान बर्फ गिरने की संभावना बनी हुई है।

तापमान में गिरावट दर्ज

वहीं, राजधानी शिमला, सोलन और सिरमौर सहित प्रदेश के मध्य व निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड में और इजाफा होगा। बर्फबारी के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सैंकड़ों कर्मचारियों को सुक्खू सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, खिल उठे चेहरे

मौसम का मिजाज बिगड़ा

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में लाहौल-स्पीति जिले के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इससे जनजातीय इलाकों में कड़ाके की ठंड बढ़ेगी और जनजीवन प्रभावित हो सकता है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रदेश में दो जनवरी तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है।

इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। आज कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में ठंडी हवाओं के साथ शीत लहर चलने की चेतावनी दी गई है। वहीं कल ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में भी कोल्ड वेव का असर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा सोलन और सिरमौर जिलों में कल आंधी-तूफान की भी संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के साथ होगी NEW YEAR की शुरुआत, आज से बदलेगा मौसम का मिजाज

फिर बदल सकता है मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। तीन और चार जनवरी को मौसम के साफ रहने की उम्मीद है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी। हालांकि पांच जनवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में दोबारा हल्का हिमपात होने के आसार हैं।

मौसम विभाग की लोगों से अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और विशेषकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से पहले मौसम अपडेट जरूर देखें। बर्फबारी और कोल्ड वेव के चलते सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख