#हादसा

December 31, 2025

BREAKING : ट्रक ने सगे भाई-बहन को कुचला, 5 और 7 साल थी उम्र- ड्राइवर फरार

तेज रफ्तार ड्राइवर की लापरवाही ने उजाड़ा हंसता-खेलता परिवार

शेयर करें:

Real Brother Sister Ludhiana Truck

शिमला/लुधियाना। हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ इन दिनों देश के कई राज्य घने कोहरे की चपेट में हैं। घने कोहरे के कारण कई लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामले में एक ऐसा ही बेहद दुखद और दर्दनाक हादसा पेश आया है- जिसमें दो मासूमों की मौत हो गई है।

ट्रक ने कुचले सगे भाई-बहन

घने कोहरे के कारण एक ट्रक चालक ने आज सुबह-सवेरे दो सगे भाई-बहन को कुचल दिया है। हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों की उम्र पांच और सात साल बताई जा रही है। साल 2025 के आखिरी दिन एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया है।

यह भी पढ़ें : सिरमौर की मेघा बनी HAS टॉपर, जन्मदिन पर मिला तोहफा- खुशी से भावुक हुआ परिवार

ड्राइवर मौके से फरार

हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। दोनों बच्चों की मौत के बाद परिवार में चीख-पुकार मची हुई है।

दोनों मासूमों की मौके पर मौत

आपको बाता दें कि हादसा लुधियाना के कस्बे जगराओं मे सिधवा बेट रोड पर पेश आया है। आज सुबह-सवेरे घना कोहरे के कारण तेज रफ्तार ट्रक ने दो मासूम भाई-बहन को कुचल दिया। मृतकों की पहचान गोपाल (5) और पिंकी (7) के रूप में हुई है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू : किसान-बागवान खुश, अगले 72 घंटे बरसेगी चांदी

अगले 72 घंटे बर्फबारी

आपको बता दें कि हिमाचल में मौसम विभाग ने आज और कल भी ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान जताया है। खासतौर पर चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर अगले 72 घंटों के दौरान बर्फ गिरने की संभावना बनी हुई है।

तापमान में गिरावट दर्ज

वहीं, राजधानी शिमला, सोलन और सिरमौर सहित प्रदेश के मध्य व निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड में और इजाफा होगा। बर्फबारी के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सैंकड़ों कर्मचारियों को सुक्खू सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, खिल उठे चेहरे

मौसम का मिजाज बिगड़ा

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में लाहौल-स्पीति जिले के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इससे जनजातीय इलाकों में कड़ाके की ठंड बढ़ेगी और जनजीवन प्रभावित हो सकता है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रदेश में दो जनवरी तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है।

इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। आज कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में ठंडी हवाओं के साथ शीत लहर चलने की चेतावनी दी गई है। वहीं कल ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में भी कोल्ड वेव का असर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा सोलन और सिरमौर जिलों में कल आंधी-तूफान की भी संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

(NOTE : खबर लिखे जाने तक इतनी ही जानकारी मिल पाई थी। ज्यादा जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।)

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख