#अपराध

June 26, 2025

हिमाचल : फेसबुक पर लाइव आकर लड़की ने छोड़ी दुनिया, पहले सबसे कहा GOODBYE और फिर किया...

अपनी जिंदगी से परेशान हो चुकी हूं, किसी की गलती नहीं

शेयर करें:

Live Video Girl Solan

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां सुबाथू क्षेत्र में एक 19 साल की युवती ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली है।

लड़की ने किया लाइव सुसाइड

इस लाइव वीडियो में वो पहले काफी देर तक लाइव रहकर बातें करती हुई नजर आ रही है। इसके बाद कुछ ही देर में लड़की ने कमरे में लगे पंखे में दुप्ट्टा टांगकर फंदा लगाया और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: हिमाचल में एक साथ बह गए 15-20 मजदूर, रात में कैसे होगा रेस्क्यू ?

सबको कहा गुडबॉय

आपको बता दें कि लड़की के फेसबुक अकाउंट पर ये लाइव वीडियो करीब डेढ़ घंटे तक चलता रहा है। फंदे पर लटकने से पहले उसने सबको गुडबॉय कहा। साथ ही कहा कि- मैं सबको छोड़कर जा रही हूं। मैं जी रही हूं आज दुनिया छोड़कर, मैं बहुत दुखी हो चुकी हूं अपनी जिंदगी से। इसमें किसी की गलती नहीं हैं और मैं ये सब अपनी मर्जी से कर रही हूं।

कई लोगों ने किए फोन

इस दौरान लड़की को कई फोन भी आ रहे हैं। मगर लड़की सबके फोन इग्नोर करती हुई नजर आ रही है। अंत में वो कमरे में किसी चीज पर चढ़ी और अपने गले में चुन्नी को कस के बांध कर पंखे से लटक गई।

यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की किस बात को लेकर जताई चिंता! क्यों लिखा गडकरी लेटर ?

शॉपिंग करने गई थी मां

आपको बता दें कि ये दुखद घटना सुबाथू के साथ लगती शाडीयाना पंचायत की है। लड़की के पिता बद्दी में कार्यरत हैं। जबकि, मां गृहिणी हैं। घटना के वक्त लड़की के साथ उसकी बहन थी- जो कि मानसिक रूप से बीमार है। लड़की की मां बाजार सामान की खरीददारी करने गई हुई थी। इसी दौरान बाजार में एक दुकानदार ने उसे जल्दी घर जाने को कहा।

फंदे से लटकी मिली बेटी

दुकानदार की बात सुनकर लड़की की मां को समझ नहीं आया कि वो उसे घर जल्दी जाने को क्यों कह रहा है। उसे चिंता हुई और वो आनन-फानन में घर पहुंची- तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने देखा कि उसकी बेटी फंदे से लटकी हुई है। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू ने पंजाब-हरियाणा को दी सीधी चेतावनी- 4000 करोड़ एरियर चुकाओ, नहीं तो...

सदमे में माता-पिता

उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फंदे से शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल, लड़की के आत्महत्या करने के असली कारणों की जांच की जा रही है। लड़की की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। मृतका के माता-पिता नौजवान बेटी की मौत के बाद गहरे सदमे में हैं।

पुलिस भर्ती की कर रही थी तैयारी

मामले की पुष्टि करते हुए DSP मेहर पंवर ने बताया कि लड़की पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह कुछ दिन से मानसिक तौर पर परेशान बताई जा रही थी। ऐसे में माना जा रहा है कि उसने तनाव के चलते आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख