#हादसा

June 26, 2025

हिमाचल : पढ़ाई का खर्च चलाने के लिए कर रहा था पेंटर का काम, करंट लगने से छीन गई युवक की जिंदगी

छुट्टियों में कर रहा था पेंट का काम, पठानकोट में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

शेयर करें:

nikhil kumar

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में दर्दनाक हादसे ने एक परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया। पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत गगवाल के गांव थपकौर में 19 वर्षीय युवक निखिल कुमार की बिजली के करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। निखिल पठानिया परिवार के मकान में पेंट का काम कर रहा था, तभी अचानक हादसा हुआ।

काम के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, निखिल कुमार पुत्र खैराती राम पेंटिंग का काम करते समय बिजली की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह बेहोश हो गया और आनन-फानन में उसे पठानकोट के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मौसम का कहर: तीन जिलों में तबाही, 20 लोग लापता- सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस ने लिया शव कब्जे में

घटना की सूचना मिलते ही डमटाल पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। डिप्टी एसपी इंदौरा संजीव यादव ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 194 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: हिमाचल में एक साथ बह गए 15-20 मजदूर, रात में कैसे होगा रेस्क्यू ?

निखिल की मौत से गांव में मातम

मृतक निखिल गरीब परिवार से संबंध रखता था। उसके पिता खैराती राम मेहनत-मजदूरी करते हैं। निखिल पढ़ाई के साथ-साथ छुट्टियों में काम करके घर का खर्च चलाने में मदद करता था। उसकी मेहनत और जिम्मेदारी की मिसाल गांव में दी जाती थी। ऐसे होनहार बेटे की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

गांव में छाया शोक, परिवार सदमे में

थपकौर गांव में घटना के बाद से ही शोक की लहर है। निखिल की मौत ने ग्रामीणों को झकझोर दिया है। हर कोई परिवार के इस दुख में साथ खड़ा नजर आया। युवा की असमय मौत ने सवाल भी खड़े कर दिए हैं क्या काम के दौरान सुरक्षा के जरूरी उपाय किए गए थे?

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख