#विविध
December 26, 2025
न्यू ईयर से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल, जाम की जंजीरों ने थामी मस्ती की रफ्तार
होटलों में 60 से 80 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी दर्ज
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस के मौके पर इस बार पर्यटकों की आमद ने पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। कई पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रही, जिससे यातायात व्यवस्था पर भी खासा दबाव देखने को मिला। राजधानी शिमला की सड़कों पर दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और कई इलाकों में जाम जैसे हालात बन गए।
बीते कल यानी वीरवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक करीब 5,315 वाहन शोघी बैरियर से शिमला शहर में दाखिल हुए। अचानक बढ़े ट्रैफिक के कारण मॉल रोड, लिफ्ट, कार्ट रोड, टूटीकंडी और संजौली जैसे प्रमुख मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार IAS राखिल पर हुई मेहरबान, रिटायरमेंट से एक माह पहले HPPSC में मिली 6 साल की तैनाती
हालांकि इस बार भी शिमला में व्हाइट क्रिसमस का सपना पूरा नहीं हो सका, लेकिन ठंडा मौसम और पहाड़ों की खूबसूरती पर्यटकों को खूब भा रही है। बर्फबारी न होने के बावजूद पर्यटकों ने क्रिसमस का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया।
क्रिसमस अवकाश के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला के साथ-साथ चायल और कसौली की ओर भी रवाना हुए। इसका असर टोल प्लाजा पर साफ दिखाई दिया, जहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
यह भी पढ़ें : MP अनुराग बोले : विदेश जाकर भारत को कोसते हैं राहुल गांधी, पूर्व CM शांता से भी की राजनीतिक चर्चा
उधर, मनाली पहुंचे सैलानियों को भी जाम की परेशानी से जूझना पड़ा। कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनाली से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले सिमसा चौक के पास सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से के कारण ट्रैफिक बाधित रहा, जिससे घंटों जाम लगा रहा।
धर्मशाला, डलहौजी और खजियार जैसे अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी होटलों में 60 से 80 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। पर्यटकों की बढ़ती संख्या से होटल कारोबारियों, टैक्सी ऑपरेटरों और स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले नजर आए। पर्यटन से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि नए साल के मौके पर सैलानियों की आमद और बढ़ेगी, जिससे पर्यटन कारोबार को और रफ्तार मिलेगी।