#विविध
August 17, 2025
हिमाचल के जवान को J&K में मिली शहादत, आज शाम तिरंगे में लिपटी देह पहुंचेगी घर
बैजनाथ का वीर सपूत विकास भंडारी देश पर न्यौछावर
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश को वीर भूमि भी कहा जाता है, क्योंकि यहां की मिट्टी ने अनगिनत ऐसे सपूत जन्मे हैं जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। ऐसी ही एक दुखद खबर प्रदेश के जिला कांगड़ा से सामने आई है, जहां बैजनाथ उपमंडल के जवान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में तैनाती के दौरान 16 अगस्त 2025 को सर्वोच्च बलिदान दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला कांगड़ा के तहत आते बैजनाथ उपमंडल, दियोडा (सकड़ी) निवासी विकास भंडारी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे। विकास भंडारी इस समय कुपवाड़ा सेक्टर में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे।
वहां सेना का ऑपरेशन भी जारी था। इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और हालात इतने गंभीर हो गए कि वे शहीद हो गए। सेना से प्राप्त आधिकारिक सूचना के अनुसार उनका पार्थिव शरीर आज शाम तक उनके पैतृक गांव दियोडा पहुंच जाएगा।
ग्राम पंचायत सकड़ी के उपप्रधान कुलदीप नलोच ने जानकारी दी कि विकास भंडारी का अंतिम संस्कार 18 अगस्त 2025 यानी कल सोमवार को बैजनाथ स्थित महाकाल श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग उमड़ने की संभावना है। ग्रामीणों का कहना है कि विकास बचपन से ही बहादुर और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत थे। भारतीय सेना में भर्ती होकर उन्होंने अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन किया। उनका यूं अचानक चले जाना पूरे क्षेत्र के लिए गहरी क्षति है।