#विविध
February 27, 2025
हिमाचल में हैवी स्नोफॉल- सैंकड़ों स्कूल बंद, कई क्षेत्रों में ब्लैक आउट- सड़कें ठप
कई सड़कों पर यातायात प्रभावित- एनएच भी बंद
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में मौसम और यातायात की स्थिति प्रभावित हो गई है। शिमला और अन्य क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, जबकि बर्फबारी ने यातायात को थाम दिया है। अटल टनल सहित दो नेशनल हाईवे और करीब 200 सड़कों पर यातायात बाधित है।
लाहौल क्षेत्र में एक फीट से अधिक बर्फबारी हुई है, जिससे जिले के 90 फीसदी गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इसके अलावा, अटल टनल रोहतांग बंद होने से लाहौल का मनाली से संपर्क कट गया है। जलोड़ी दर्रा और केलांग-मनाली के बीच एनएच-3 पर भी यातायात बाधित है, जिससे क्षेत्रवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें : मंडी शिवरात्रि में शिरकत करेंगे 200 देवी-देवता- आज शाही जलेब, उमड़ेगी हजारों की भीड़
चंबा जिले में भी बारिश और बर्फबारी के कारण हालात कठिन हो गए हैं। यहां 165 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है और 45 सड़कों पर यातायात रुक गया है। जनजातीय क्षेत्र पांगी में आधे फीट से लेकर एक फीट तक बर्फबारी हो रही है। ऐसे में लोग अपने घरों में ही बंद रहने को मजबूर हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पांगी में सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल BJP प्रदेश अध्यक्ष को लेकर खींचतान- 3 गुटों में फंसा पेंच, इन नामों पर सहमति नहीं
मनाली-केलांग मार्ग के धुंधी क्षेत्र में हिमखंड गिरने की घटना हुई है, हालांकि इससे किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान ने प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की थी, जो अब सच साबित हो गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्य में 4 मार्च तक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। 27 और 28 फरवरी को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है, जबकि 1 और 4 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान राज्य के तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी कर्मचारी होंगे डिमोट, रिकवरी भी होगी- फरमान जारी
डीजीआरई ने लाहौल-स्पीति, चंबा, किन्नौर और कुल्लू में हिमखंड गिरने की चेतावनी दी है। ये हिमखंड पहले से जमा बर्फ के ऊपर गिर सकते हैं, हालांकि रिहायशी इलाकों में खतरा कम है। जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों में यात्रा करने से बचने की हिदायत दी है और लोग आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए सतर्क रहें।