#विविध
June 25, 2025
हिमाचल में दो जगह फटे बादल : बाढ़ से मची तबाही, गाड़ियां और सड़कें बही- गांव पर मंडराया खतरा
एनएच अवरुद्ध, मंदिर-श्मशानघाट जलमग्न, चंबा-कांगड़ा-शिमला में बाढ़ का खतरा
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को सक्रिय हुए मानसून ने बुधवार को कुल्लू जिले में जमकर तबाही मचाई। जिले की सैंज घाटी और तीर्थन वैली में दो अलग-अलग स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। भारी बारिश के कारण जीवा नाले में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे क्षेत्र में भारी मलबा जमा हो गया है।
बाढ़ की चपेट में आकर एक स्कूटी बह गई, वहीं एक हाइड्रो प्रोजेक्ट कंपनी का शेड भी पानी में समा गया। सैंज बाजार की ओर भी अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो में पानी का बहाव बेहद तेज़ दिख रहा है और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जाते दिख रहे हैं।
सैंज घाटी की ओर जाने वाली सड़क बाढ़ के कारण बह गई है, जिससे क्षेत्र का संपर्क कट गया है। इसके अलावा, आनी-कुल्लू NH-305 फड़ेलनाला के पास, और आनी-चवाई मार्ग गुगरा के पास भी भूस्खलन के चलते सड़कें बंद हो गई हैं। इससे परिवहन पूरी तरह बाधित हो गया है और सैकड़ों स्थानीय लोग और पर्यटक फंसे हुए हैं।
बंजार से भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने पुष्टि की है कि जिले के बंजार उपमंडल में दो जगह बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। एक तीर्थन वैली और दूसरी सैंज घाटी के जीवा नाले में। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है और राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
हिमाचल प्रदेशः कुल्लू के सैंज में जीवा नाले में आई बाढ़, शेड और रोड बह गया. #himachalflood #HimachalPradesh #Flood pic.twitter.com/vCgN4Yv9ta
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) June 25, 2025
सैंज घाटी में बाढ़ और बारिश के चलते अब मंडी जिले के पंडोह बांध के गेट भी खोले जाने की तैयारी है। BBMB (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ेगा। पंडोह बांध के नीचे के इलाकों में स्पिलवे गेट खोलने के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।
मौसम विभाग शिमला ने 26 जून को कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, चंबा, शिमला और सिरमौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में अत्यधिक भारी बारिश और बाढ़ की संभावना जताई गई है।