#विविध
August 14, 2025
हिमाचल को आपदा में देख पिघला बच्चों का दिल- पॉकेट मनी बचाकर जुटाई मदद राशि
ढली स्कूल के बच्चों ने राहत कोष में दिए 7,000
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ढली के विद्यार्थियों ने अपनी पॉकेट मनी से 7,000 की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट की। कार्तिका, वंश, कर्ण और लक्षिता ने यह नेक कार्य कर समाज के लिए मिसाल पेश की।
दोपहर करीब 12 बजे बच्चे, ढली के पार्षद गोपाल शर्मा और स्कूल शिक्षकों के साथ राज्य सचिवालय पहुंचे। यहां उन्होंने शिक्षा मंत्री से भेंट कर चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे योगदान से जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने में मदद मिलती है।
सीएम सुक्खू ने कहा कि यह खुशी की बात है कि छोटे-छोटे बच्चे भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बच्चे पहले शिक्षा सचिव राकेश कंवर से मिले, जिन्होंने अपने स्टाफ के एक सदस्य के साथ उन्हें सचिवालय के पुस्तकालय का भ्रमण कराया। यहां बच्चों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें और महापुरुषों के जीवन से जुड़ी पुस्तकें देखीं। बाद में उन्होंने अपने अनुभव शिक्षा सचिव के साथ साझा किए