#विविध
August 13, 2025
फिर छुट्टी पर गईं इल्मा अफरोज, शिवानी मैहला को लगाया SP लाहौल-स्पीति- जानें वजह
स्टडी लीव पर हैं SP इल्मा अफरोज
शेयर करें:
लाहौल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश कई जिलों में महिला अधिकारियों का दबदबा हमेशा से कायम रहा है। इस कड़ी में अब प्रदेश सरकार ने 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी शिवानी मैहला को लाहौल-स्पीति जिले की पुलिस अधीक्षक यानी एसपी के पद पर नियुक्त किया है। फिलहाल शिवानी मेहला चंबा में एएसपी के पद पर तैनात थीं।
जानकारी के अनुसार, राज्य के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बुधवार को उनके तबादले और नई जिम्मेदारी से संबंधित आदेश जारी किए। लाहौल-स्पीति की मौजूदा एसपी इल्मा अफरोज के स्टडी लीव पर जाने के बाद, यह पद अस्थायी रूप से डीएसपी केलांग एवं एचपीएस अधिकारी रश्मि शर्मा को अतिरिक्त कार्यभार के रूप में सौंपा गया था।
विदित हो कि, IPS इल्मा अफरोज हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक जिला सोलन के तहत आते पुलिस जिला बद्दी में उस समय सुर्ख़ियों में आईं थीं, जब वहां SP रहते हुए उन्होंने खनन माफिया के खिलाफ मोर्चा खोला था। जिसके बाद दून के विधायक राम कुमार से उनकी सीधी लड़ाई जगजाहिर हुई थी। अब शिवानी मैहला की नियुक्ति के साथ ही रश्मि शर्मा इस अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगी।
शिवानी मैहला मूल रूप से हरियाणा के कैथल जिले की निवासी हैं। वह इससे पहले हिमाचल प्रदेश के सिरमौर और शिमला के रामपुर में डीएसपी के रूप में कार्य कर चुकी हैं।
रामपुर में सेवाएं देने के बाद उन्हें एएसपी चंबा नियुक्त किया गया था। अब उनके करियर में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ते हुए उन्हें सीमावर्ती और रणनीतिक दृष्टि से अहम माने जाने वाले लाहौल-स्पीति जिले की कमान सौंपी गई है।