#विविध
November 15, 2025
हिमाचल में अब ट्रैफिक कंट्रोल करेंगे कैमरा- नियम तोड़े तो तुरंत होगा चालान, जानें
ITMS करेगी ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। इन हादसों को रोकने के लिए प्रदेश अब ट्रैफिक नियंत्रण के क्षेत्र में एक नए युग की ओर बढ़ रहा है। पहले चरण में 15 से 13 पुलिस जिलों में इस अत्याधुनिक व्यवस्था को लागू किया जा रहा है । जिससे यातायात नियंत्रण पूरी तरह डिजिटल और स्वचालित होगा।
लाहौल-स्पीति और देहरा पुलिस जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में यह नई प्रणाली शुरू हो चुकी है। ITMS के तहत सड़कों पर कैमरों की मदद से ट्रैफिक की 24 घंटे सातों दिन निगरानी की जाएगी। सिस्टम में ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR), स्पीड डिटेक्शन, रेड लाइट वॉयलेशन और ट्रैफिक एनालिटिक्स सॉफ्टवेयर जैसी तकनीकें तैनात की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस का कड़ा एक्शन- 15 युवकों को किया अरेस्ट, माहौल खराब करने की थी कोशिश
इसका मकसद केवल चालान काटना नहीं, बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करना भी है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लिए अब ई-चालान की सुविधा उपलब्ध होगी। चालान सीधे वाहन मालिक के मोबाइल पर SMS के माध्यम से भेजा जाएगा।
वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि ITMS लागू होने से न केवल सड़क सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि ट्रैफिक जाम कम होगा और ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली भी अधिक पारदर्शी, डिजिटल और तेज होगी। सिस्टम द्वारा जुटाए गए डेटा का उपयोग सड़क निर्माण, ट्रैफिक रूट प्लानिंग और जाम प्रबंधन की रणनीतियों को बनाने में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : जातिवाद मामले में कोर्ट का सख्त रुख- महिला को नहीं मिली जमानत, जानें
ITMS का यह कदम प्रदेश में स्मार्ट ट्रैफिक प्रबंधन की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। अब शहरों और कस्बों की सड़कें न केवल सुरक्षित होंगी, बल्कि यात्रियों को भी तेज और सहज आवागमन की सुविधा मिलेगी।