#विविध
October 26, 2025
हिमाचल: मरीजों की सेहत से खिलावाड़, इस एंटीबायोटिक दवा के सैंपल फेल; एशियन फार्मा कंपनी को मिला नोटिस
विक्रेताओं को दवा वापस करने के निर्देश
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बीते जुलाई महीने में एक थोक दवा विक्रेता के स्टोर पर दबिश दी गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां से दवा के सैंपल लिए थे जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया था। अब लैब से आई रिपोर्ट में च
अमीक्कलोक्स- वो एंटीबायोटिक है जो बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल होती है। चिंता की बात है कि इस दवा के सैंपल फेल हो गए हैं। दवा का बैच नंबर- बीसी002411 है जिसे एशियन फार्मा बद्दी हिमाचल प्रदेश की कंपनी ने बनाया है। चंबा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिपिन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: "मेरी नहीं-तो किसी की नहीं"... युवती ने शादी से किया इनकार - सिरफिरे आशिक ने रे*त दिया गला
स्वास्थ्य विभाग चंबा के दवा निरीक्षक लवली सिंह की अगुवाई में टीम ने दवा के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। अब सैंपल फेल होने के बाद विभाग ने कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही चंबा के दवा विक्रेताओं को बैच नंबर- बीसी002411 की दवा कंपनी को वापस करने के लिए कहा है। विभाग ने कंपनी को भी दवा वापस लेने का नोटिस जारी किया है।
हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (BBN) में बनने वाली दवाओं के सैंपल्स का लगातार फेल होना एक गंभीर और चिंताजनक विषय है। राज्य के दवा नियंत्रक प्राधिकरण द्वारा की गई नियमित जांचों में अकसर पाया जाता है कि कुछ फार्मा कंपनियों द्वारा बनाई गई दवाएं गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरती हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में तय समय में नहीं हो पाएंगे पंचायत चुनाव ! सुक्खू सरकार ने बढ़ाया कार्यकाल
लगातार हो रही गुणवत्ता की विफलताएं ना केवल हिमाचल की दवा निर्माण प्रतिष्ठा को धूमिल करती हैं बल्कि उन मरीजों के स्वास्थ्य और जीवन को भी सीधे खतरे में डालती हैं जो इन दवाओं पर निर्भर होते हैं।