#विविध

January 24, 2026

हिमाचल पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा- IPS शालिनी अग्निहोत्री समेत 6 बने DIG

2012 बैच के 6 IPS बने DIG

शेयर करें:

 ips promotion

शिमला। हिमाचल पुलिस महकमे में नए साल की शुरुआत के साथ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने 2012 बैच के छह आईपीएस अधिकारियों को पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) पद पर पदोन्नत कर दिया है। यह पदोन्नति पुलिस विभाग के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि इससे कई जिलों और विशेष इकाइयों में नेतृत्व की भूमिका और अधिक मजबूत होगी। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह पदोन्नति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी मानी जाएगी।

स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश पर जारी हुए आदेश

गृह विभाग (सेक्शन-D) की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि सभी पदोन्नतियां स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों के आधार पर की गई हैं। इन अधिकारियों को पे मैट्रिक्स के लेवल-13A (₹1,31,100 से ₹2,16,600) में पदोन्नत किया गया है। अधिसूचना पर मुख्य सचिव संजय गुप्ता (IAS) के हस्ताक्षर हैं और इसकी प्रतियां भारत सरकार के गृह मंत्रालय, डीजीपी हिमाचल प्रदेश समेत संबंधित विभागों को भेज दी गई हैं।

यह भी पढ़ें :  हिमाचल में भारी बर्फबारी : 563 सड़कें बंद, हजारों पर्यटक फंसे- कई इलाकों में ब्लैकआउट

शालिनी अग्निहोत्री बनीं DIG

अधिसूचना के अनुसार, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री को प्रोफार्मा बेसिस पर DIG पद पर पदोन्नत किया गया है। जबकि पांच अन्य अधिकारियों को नियमित आधार पर यह पदोन्नति प्रदान की गई है।

इन अधिकारियों को मिला DIG का रैंक

नियमित रूप से पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में एसपी साइबर क्राइम शिमला रोहित मलपानी, द्वितीय आईआरबीएन सकोह (जिला कांगड़ा) के कमांडेंट डॉ. खुशाल चंद शर्मा, एसपी जिला शिमला संजीव कुमार गांधी, पुलिस मुख्यालय शिमला में एसपी (लीव रिजर्व) डॉ. रमेश चंदर छाजटा और चौथा आईआरबीएन जंगलबैरी (जिला हमीरपुर) के कमांडेंट डॉ. देवाकर शर्मा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने पलटा एक और फैसला : अब पुलिस वालों को नहीं बनवाना होगा हिम कार्ड, जानें वजह

पुलिस महकमे में नेतृत्व होगा और मजबूत

इन पदोन्नतियों के बाद पुलिस विभाग में वरिष्ठ स्तर पर कार्यरत अधिकारियों की संख्या बढ़ेगी, जिससे साइबर क्राइम, जिला पुलिसिंग और बटालियनों के संचालन में और मजबूती आने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां भी सौंपी जा सकती हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख