#विविध

December 29, 2025

नए साल की दस्तक से पहले सैलानियों से पैक हुआ हिमाचल, 90 फीसदी होटल फुल

नए साल पर हो रहे हैं होटल फूल

शेयर करें:

Winter Carnival

शिमला। नए साल की दस्तक से पहले ही हिमाचल प्रदेश में पर्यटन ने रफ्तार पकड़ ली है। बर्फीली वादियों और ठंडी हवाओं के बीच होटल फूल होने लगे हैंए जिससे होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। साल के अंत में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ ने पहाड़ी राज्य में रौनक बढ़ा दी है और पर्यटन कारोबार को नई उम्मीदें दी हैं।

नए साल पर हो रहे हैं होटल फूल

राजधानी शिमला, मनाली, धर्मशाला, मैक्लोडगंज सहित प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों में वीकेंड आते ही पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है। बाहर के राज्यों से बड़ी तादाद में लोग हिमाचल घूमने पहुंच रहे हैं। वीकेंड के लिए शिमला शहर के करीब 80 प्रतिशत होटल पहले ही बुक हो चुके हैं। विंटर कार्निवल और बर्फबारी की उम्मीद के कारण हजारों पर्यटक हिमाचल का रूख कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खेल-खेल में हा*दसा, रस्सी टूटने से 12 फीट ऊचाई से नीचे गिरी 15 महिलाएं- पहुंचीं अस्पताल

होटलों में हो रही एडवांस बुकिंग

शिमला में हर दिन करीब 15 हजार गाड़ियां आ रही हैं, जिससे शहर में जाम की समस्या बढ़ गई है। शहर में घुसने से पहले लंबा जाम लग रहा है। बढ़ते पर्यटकों की वजह से होटल पहले ही भर चुके हैं। नए साल के लिए कई होटल में एडवांस बुकिंग हो रही है। होटल वाले पहले से बुकिंग कराने पर 15 से 20 प्रतिशत की खास छूट भी दे रहे हैं।

80 से 90 प्रतिशत तक बढ़ गई संख्या

  • 30 और 31 दिसंबर को शिमला और मनाली के होटल लगभग पूरी तरह भर चुके हैं।
  • शिमला और मनाली में होटल बुकिंग 80 से 90 प्रतिशत तक हो गई है।
  • कांगड़ा में करीब 80 प्रतिशत और कसौली में लगभग 85 प्रतिशत होटल पहले से बुक हैं।
  • इस समय शिमला, मनाली और धर्मशाला में विंटर कार्निवल चल रहा है।
  • पर्यटक हिमाचल की संस्कृति, स्थानीय खाने और हस्तशिल्प का आनंद ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने पंचायत चौकीदारों-सिलाई अध्यापिकाओं को दिया नए साल का तोहफा, बढ़ाया मानदेय

होटलों में नए साल पर खास कार्यक्रम

प्रदेश के 5-स्टार, 3-स्टार और अन्य होटल में नए साल पर पर्यटकों के लिए खास कार्यक्रम रखे गए हैं। इसमें बेस्ट कपल प्रतियोगिता और कई अन्य कार्यक्रम शामिल हैं। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विशेष सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जा रही है।

बर्फबारी की उम्मीद में पर्यटन स्थलों पर रौनक

मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 दिसंबर को बर्फबारी हो सकती है, क्योंकि इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इसी कारण कई पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों ने पहले ही होटलों में एडवांस बुकिंग करवा ली है। बर्फ देखने की उम्मीद में लोग बड़ी संख्या में हिमाचल पहुंच रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें : धरने पर बैठे हिमाचल के चीफ मिनिस्टर, डिप्टी CM और अन्य मंत्री भी शामिल-  जानें क्या है वजह

पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए खास प्रबंध 

देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में इस सप्ताह होटल बुकिंग में बीते सप्ताह के मुकाबले 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पर्यटन स्थल अब पर्यटकों से पूरी तरह भर गए हैं और हर तरफ हलचल देखने को मिल रही है। प्रदेश पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने बताया कि नव वर्ष पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। जिलों की जरूरत और मांग के अनुसार पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है। प्रदेश के सभी प्रवेश द्वार और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा पुख्ता की गई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख