#विविध
January 24, 2026
"खाली पेट मनाली" में काटी रात: बर्फ़बारी में फंसे ढेर सारे लोग- कईयों की हालत खराब
हिमाचल के संपर्क से कटे ये इलाके
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में तकरीबन साढ़े तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद हुई भारी बारिश और बर्फबारी ने न केवल लोगों राहत दी है, बल्कि इसके साथ ही कई मुश्किलें भी खड़ी कर दी हैं। प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर भारी बर्फबारी के कारण सैकड़ों पर्यटक फंसे हुए हैं और कुल्लू जिले में तो हालात और भी ज्यादा खराब हैं। जहां बड़ी संख्या में पर्यटकों को पूरी रात अपनी गाड़ियों में ही बितानी पड़ी।
बता दें कि प्रदेश में भारी बर्फबारी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों दोनों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जिला कुल्लू के मनाली और आसपास के इलाकों में 600 से ज्यादा लोग बर्फ में फंसे हुए हैं। मनाली के 16 और 17 मील के पास 100 से ज्यादा गाड़ियां रुक गई हैं और लोग पूरी रात अपनी गाड़ियों में ही बिताने को मजबूर हुए।
तापमान माइनस होने के बावजूद लोगों के पास खाने-पीने का सामान और कंबल तक नहीं है, जिससे उनकी हालत बिगड़ रही है। दिल्ली से मनाली घूमने आए पर्यटक आठ किलोमीटर दूर अपनी गाड़ियों में पूरी रात भूखे-प्यासे बिताने को मजबूर रहे, साथ में पांच लोग थे। शिमला, कुफरी और नारकंडा में भी भारी बर्फबारी की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही रुक गई थी और लोग रात दो-तीन बजे तक फंसे रहे।
प्रदेश में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जगहों पर पानी की टंकियां जम गई हैं और घरों-होटलों में पानी नहीं पहुंच रहा। शिमला, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कई इलाकों का बाकी हिमाचल से संपर्क कट गया है। प्रदेश की पांच नेशनल हाईवे समेत 850 से ज्यादा सड़कें और 8500 से ज्यादा बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप पड़ गए हैं।
शिमला के कई हिस्सों में 24 घंटे से बिजली नहीं है और कुछ ग्रामीण इलाकों में अगले पांच-छह दिन बिजली आने की उम्मीद कम है। अधिकतर इलाकों में तापमान काफी गिर गया है। हिमाचल का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री कम हो गया है और कई जगह रात का तापमान माइनस में चला गया है।
लाहौल-स्पीति के कई क्षेत्रों में तापमान माइनस 15 डिग्री तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस थोड़ा कमजोर होगा और कल मौसम साफ रहेगा, लेकिन 26 और 27 जनवरी को फिर से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि, भारी बर्फबारी के बावजूद कुछ पर्यटक बर्फ में खेल और मस्ती का आनंद ले रहे हैं। वे बर्फ के गोले बना रहे हैं और बर्फ को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं।