#विविध

August 30, 2025

आपदा से तबाह लाहौल-स्पीति, SP शिवानी मैहला ने नहीं दी ज्वाइनिंग- CM सुक्खू ने मांगा जवाब

चंबा में राहत कार्यों में जुटीं IPS अफसर बोलीं- हेडक्वार्टर से ली थी परमिशन

शेयर करें:

sp shivani mehla

लाहौल-स्पीतिहिमाचल प्रदेश में आपदा राहत कार्यों के बीच अब अफसरशाही पर भी सवाल उठने लगे हैं। लाहौल-स्पीति जिले की नई नियुक्त पुलिस अधीक्षक (SP) और 2020 बैच की IPS अधिकारी शिवानी मैहला को सरकार ने जवाब देने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को चीफ सेक्रेटरी प्रबोध सक्सेना को निर्देश दिए कि शिवानी मैहला से तुरंत एक्सप्लेनेशन कॉल किया जाए।

लाहौल-स्पीति में नहीं दी ज्वाइनिंग

13 अगस्त को राज्य सरकार ने शिवानी मैहला को लाहौल-स्पीति का नया SP नियुक्त किया था। लेकिन उन्होंने अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। इस बीच लाहौल-स्पीति की SDM आकांक्षा शर्मा भी मातृत्व अवकाश पर हैं, और उनकी जगह भी नए SDM की तैनाती नहीं हुई। ऐसे में जिले का प्रशासनिक ढांचा कमजोर स्थिति में है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में रातभर हुई बारिश ने मचाई तबाही- कई जगह फटे बादल, फ्लैश फ्लड ने बेघर किए परिवार

शिवानी मैहला ने दी सफाई

इस पूरे मामले पर खुद शिवानी मैहला सामने आईं और उन्होंने स्पष्ट किया कि वह चंबा जिले के बारिश प्रभावित इलाकों में बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि चंबा में हालात बेहद खराब हैं, यहां दुर्गम क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने का काम चल रहा है। मैंने इसके लिए पुलिस हेडक्वार्टर से बाकायदा अनुमति ली है और जैसे ही यहां राहत कार्य पूरे होंगे, मैं लाहौल-स्पीति में ज्वाइन कर लूंगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में घरों पर भारी लैंडस्लाइड- मलबे की चपेट में आया परिवार, महिलाओं समेत दबे 3

सीएम ने रिव्यू मीटिंग में दिए निर्देश

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को सभी जिलों के DC के साथ आपदा राहत की स्थिति को लेकर वर्चुअल बैठक की। इसी बैठक के दौरान लाहौल-स्पीति में SP की अनुपस्थिति पर सवाल उठा और सीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए एक्सप्लेनेशन कॉल के आदेश दिए।

पूर्व SP इल्मा अफरोज स्टडी लीव पर

लाहौल-स्पीति की पूर्व SP इल्मा अफरोज स्टडी लीव पर गई हैं। उनके अवकाश पर जाने के बाद DSP केलांग और HPS अधिकारी रश्मि शर्मा को SP का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। मगर, हाल ही में 14 अगस्त को सरकार ने शिवानी मैहला को औपचारिक रूप से लाहौल-स्पीति का SP नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें :हिमाचल में मूसलधार बारिश ने बच्चों की पढ़ाई पर लगाई ब्रेक, आज 3 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

बारिश से तबाह लाहौल, इंतजार में लोग

25 और 26 अगस्त को हुई भारी बारिश ने लाहौल-स्पीति में बड़ा नुकसान किया है। सड़कें बंद हैं, कई गांव अब भी प्रशासनिक मदद का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में SP स्तर के अधिकारी की अनुपस्थिति ने वहां राहत और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख