#विविध
August 30, 2025
हिमाचल में मूसलधार बारिश ने बच्चों की पढ़ाई पर लगाई ब्रेक, आज 3 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
बारिश बनी आफत: कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर में आज स्कूल बंद
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीती रात हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जिलों में हालात इतने बिगड़े कि प्रशासन को स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लेना पड़ा। वहीं, बादल फटने के कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं।
बता दें कि पिछली रात हुई भयंकर बारिश के चलते कई मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं। ऐसे में कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर जिलों के सभी शैक्षणिक संस्थानों में शनिवार को छुट्टी घोषित की गई है। इन जिलों में बारिश ने खूब तबाही मचाई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में रातभर हुई बारिश ने मचाई तबाही- कई जगह फटे बादल, फ्लैश फ्लड ने बेघर किए परिवार
मंडी जिले के गोहर की नांडी पंचायत में बादल फटने के बाद नसेंणी नाले में कई गाड़ियां बह गईं। कटवाड़ी क्षेत्र में स्टोन इंडस्ट्री को भी भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने रात भर डर के साए में गुजारी।
शिमला जिले के रामपुर में लैंडस्लाइड से पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। जतोग कैंट क्षेत्र में सेना की रिहायशी बिल्डिंग खतरे में आ गई, जिसके बाद चार परिवारों को रात में ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।
चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर शोघी के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर सुबह 7 बजे हनोगी के पास भारी भूस्खलन हुआ, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। प्रदेशभर में दो नेशनल हाईवे समेत 914 सड़कें बंद हो चुकी हैं।
रामपुर के बधाल में फ्लैश फ्लड से तीन से ज्यादा घरों में मलबा घुस गया। कई गांवों में पेयजल और बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है।
मौसम विभाग ने आज दोपहर तक कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और ऊना जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट दिया है। वहीं बिलासपुर, कुल्लू, चंबा, हमीरपुर और शिमला में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। अगले दो दिन पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
यह भी पढ़ें : HRTC पेंशनरों को बड़ी राहत : आज खाते में आएंगे पैसे - पेंशन की टेंशन होगी खत्म
इस साल मानसून सीजन में सामान्य से 32 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अगस्त माह में तो औसत से 67 प्रतिशत अधिक बादल बरसे हैं। कुल्लू और ऊना जैसे जिलों में यह आंकड़ा 150 प्रतिशत तक पहुंच चुका है।