#विविध

August 30, 2025

हिमाचल में रातभर हुई बारिश ने मचाई तबाही- कई जगह फटे बादल, फ्लैश फ्लड ने बेघर किए परिवार

मंडी, शिमला, कुल्लू समेत कई जिलों में आफत की बारिश

शेयर करें:

himachal rains

शिमला हिमाचल प्रदेश में बीती रात हुई मूसलधार बारिश ने प्रदेशभर में तबाही मचा दी। मंडी, शिमला, कुल्लू और कांगड़ा समेत कई जिलों में बादल फटने, लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आई हैं। इससे अब तक दर्जनों घर क्षतिग्रस्त, सैकड़ों सड़कें बंद और लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

मंडी में बादल फटा, गाड़ियां बह गईं

मंडी जिले के गोहर की नांडी पंचायत में बादल फटने से नसेंणी नाला उफान पर आ गया। नाले में कई गाड़ियां बह गईं और कटवाड़ी क्षेत्र में स्टोन इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ। अचानक आई बाढ़ से ग्रामीण दहशत में आ गए और कई घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: गाय को बचाने के लिए खड्ड में उतरा युवक डूबा, तेज लहरों में हुआ लापता; तलाश जारी

रामपुर में लैंडस्लाइड, घर ढहे लोग घायल

शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड से पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए। थाला और देवठी क्षेत्र में हुए हादसों में हेमंत और प्यारे लाल नामक दो लोग घायल हुए हैं। वहीं जतोग कैंट में सेना की रिहायशी बिल्डिंग को खतरा होने पर देर रात चार परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में घरों पर भारी लैंडस्लाइड- मलबे की चपेट में आया परिवार, महिलाओं समेत दबे 3

हाईवे पर भी आफत, गाड़ियां मलबे में फंसीं

चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर शोघी के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रैफिक कई घंटों तक बाधित रहा। वहीं, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर हनोगी में सुबह 7 बजे भूस्खलन हुआ, जिससे सड़क यातायात पूरी तरह बंद हो गया।

कुल्लू, सिरमौर, कांगड़ा में स्कूल बंद

भारी बारिश के चलते कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर जिलों के स्कूल-कॉलेजों में आज छुट्टी घोषित की गई है। प्रदेशभर में दो नेशनल हाईवे समेत 914 सड़कें बंद पड़ी हैं। कई जगह पेयजल योजनाएं ठप हो गईं और ग्रामीणों के घरों में मलबा घुस आया।

 

यह भी पढ़ें : HRTC पेंशनरों को बड़ी राहत : आज खाते में आएंगे पैसे - पेंशन की टेंशन होगी खत्म

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज दोपहर 12 बजे तक कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और ऊना जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शिमला, चंबा, बिलासपुर, कुल्लू और हमीरपुर में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अगले दो दिनों तक प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट रहेगा।

औसत से कई गुना अधिक बरसात

इस बार अगस्त में सामान्य से 67 प्रतिशत और पूरे मानसून सीजन में अब तक 32 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। कुल्लू जिले में तो अगस्त माह में नॉर्मल से 153 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे हैं। प्रदेश सरकार के मुताबिक अब तक 2774 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हो चुका है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख