#विविध
October 28, 2025
हिमाचल ने लगाई ऊंची छलांग- सोलन जिला सबसे अमीर, रिपोर्ट में हुए कई खुलासे- जानें पूरी खबर
औसत आयु, साक्षरता दर और प्रति व्यक्ति आय में हिमाचल ने मारी लंबी छलांग
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश ने एक बार फिर साबित किया है कि सीमित संसाधनों के बावजूद विकास की राह पर यह देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) की हिमाचल प्रदेश ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट 2025 में खुलासा हुआ है कि हिमाचल औसत आयु, साक्षरता दर और प्रति व्यक्ति आय जैसे मानकों पर देश से आगे निकल चुका है।
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला में रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबी उन्मूलन में जहां राज्य ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, वहीं जलवायु परिवर्तन और बच्चों में कुपोषण अभी भी चुनौती बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें : HRTC स्कूली बच्चों सहित इन सभी के लिए बनाने जा रही हिम बस कार्ड, चुकाने होंगे इतने पैसे
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले – PM मोदी ने नहीं निभाया अपना वादा, कैबिनेट संग दिल्ली जाने को भी तैयार
CM सुक्खू ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद राज्य ने शिक्षा, सड़क, बागवानी, महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने बताया कि राज्य का मानव विकास सूचकांक (HDI) 0.78 है, जो राष्ट्रीय औसत 0.63 से अधिक है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की जेल में अचानक बेहोश होकर गिरा कैदी, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
CM ने कहा कि हिमाचल प्रदेश 2030 तक अपने सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह विद्युत चालित (इलेक्ट्रिक) बनाने की दिशा में काम कर रहा है। साथ ही, राजीव गांधी स्वरोजगार सौर ऊर्जा योजना के तहत राज्य के विभिन्न इलाकों में 100 किलोवाट से 2 मेगावाट तक की सौर परियोजनाएं स्थापित की जा रही हैं।
रिपोर्ट जारी करते हुए यूएनडीपी की सीनियर इकोनॉमिस्ट ऐमी मिश्रा और प्रतिनिधि डॉ. एंजेला लुसिगी ने कहा कि हिमाचल की नीतियां हरित बजट, जलवायु संवेदनशील कार्यक्रमों और सतत विकास की दिशा में देश के लिए मिसाल हैं।