#विविध
July 19, 2025
हिमाचल में सस्ते राशन पर फिर संकट: सरसों तेल के बाद अब डिपुओं से गायब हो सकती हैं दालें
अगस्त में राशन कार्ड धारकों को बाजार से खरीदनी पड़ सकती है महंगी दालें
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड धारकों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले सरसों के तेल की आपूर्ति बाधित हुई और अब राज्य के डिपुओं से दालें भी गायब होने के कगार पर हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम ने अभी तक अगस्त माह के लिए दालों के टेंडर जारी नहीं किए हैं, जिससे डिपो संचालक और उपभोक्ता दोनों ही असमंजस में हैं।
जिला कांगड़ा के गोदामों में भी दालों का स्टॉक अब तेजी से घट रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यदि इस माह के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो अगस्त में डिपो पर उपभोक्ताओं को दालें नहीं मिल पाएंगी। इस स्थिति में लोगों को खुले बाजार से महंगी दालें खरीदनी पड़ सकती हैं, जो गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बड़ी आर्थिक मार साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर आफत की आशंका : इन चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
पहले से ही सरसों के तेल की आपूर्ति में आ रही बाधाओं को लेकर लोग सरकार से नाराज हैं। अब दालें भी हाथ से निकलती दिख रही हैं। हालांकि खाद्य आपूर्ति विभाग ने दावा किया है कि शिमला में दालों की टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है, लेकिन उपभोक्ताओं की आशंकाएं अब भी बनी हुई हैं। जिला खाद्य नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि डिपो में सिर्फ इस माह का ही कोटा बचा है और टेंडर प्रक्रिया समय पर पूरी न होने की स्थिति में अगली खेप नहीं आ पाएगी।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : हिमाचल में सेब ढुलाई कर रही पिकअप ने खोया बैलेंस, खाई में समाई- 8 थे सवार
राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के जीएम अरविंद शर्मा ने कहा कि दालों के लिए टेंडर प्रक्रिया पर काम जारी है। लेकिन यह प्रक्रिया कब तक पूरी होगी, इसका स्पष्ट उत्तर वे भी फिलहाल नहीं दे पाए। उन्होंने इतना जरूर कहा कि माह के अंत तक स्थिति स्पष्ट हो सकती है।