#विविध

April 16, 2025

हिमाचल के बजरंगी भाईजान उर्फ संजय कंवर: एक और बिछड़े को परिवार से मिलवाया

मुकेश की घर वापसी में पांवटा साहिब के संजय कंवर की अहम भूमिका

शेयर करें:

MUKEH KUMAR NEWS

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित पांवटा साहिब के रहने वाले संजय कंवर बिहार के एक शख्स के लिए मसीहा बने है। 6 साल से परिवार से दूर रह रहे मानसिक रोगी मुकेश को संजय कंवर ने अपने परिवार से मिलवाया है। जिसके बाद हर ओर संजय की बहादुरी की चर्चा हो रही है। 

सड़क किनारे मिला था मुकेश

पांवटा साहिब के गोंदपुर इलाके में एक मानसिक रूप से बीमार युवक मुकेश पिछले कुछ दिनों से सड़क किनारे रह रहा था। कूड़े के ढेर से खाने की चीज़ें इकठ्ठा कर और फुटपाथ पर कंबल ओढ़कर वह अपना जीवन जी रहा था। यह जानकारी स्थानीय लोगों ने पत्रकार और समाजसेवी संजय कंवर को दी, जिन्होंने तुरंत इस युवक को रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसकी मदद की।

 

यह भी पढ़ें: होटल के कमरा नंबर 210 में चल रही थी डील, पुलिस ने मारी रेड- महिलाएं भी धरी

मुकेश का पता लगाकर परिवार से मिलवाया

संजय कंवर ने मुकेश के परिवार का पता लगाने का बीड़ा उठाया। मुकेश ने अपनी पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के कोरिया पट्टी गांव के रूप में दी। इसके बाद संजय ने अपने संपर्कों के जरिए मुकेश के परिजनों से बात की और यह सुनिश्चित किया कि मुकेश का परिवार उसे वापस ले सके। अंततः मुकेश के माता-पिता को पांवटा साहिब बुलाया गया और पुलिस की मौजूदगी में, 6 साल बाद मां को अपने बेटे को वापस पाकर अपार खुशी हुई।

 

यह भी पढ़ें : अपने कमरे में युवक ने उठाया ऐसा कदम, नहीं बच पाया- सदमे में परिवार

मुकेश की मां को था बेटे का इंतजार

मुकेश की मां, ललिता देवी ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार होने के बाद 2017 में अस्पताल में भर्ती हुआ था, लेकिन 2018 में वह अचानक घर से लापता हो गया। परिवार ने उसे ढूंढने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अब 6 साल बाद अपने बेटे को पुनः पाकर ललिता देवी की आँखों में खुशी के आंसू थे। 

ट्रेन में बैठ हुआ था लापता

मुकेश ने बताया कि वह गलती से 2018 में ट्रेन में बैठकर दिल्ली चला गया था और उसके बाद वह भटकते हुए पांवटा साहिब पहुंचा। वहां कुछ दिनों तक रहने के बाद, संजय कंवर ने उसकी मदद की और परिवार से उसका संपर्क स्थापित किया। एक वीडियो कॉल के माध्यम से मुकेश के परिवार ने उसे पहचान लिया और पांवटा साहिब से उसे बिहार वापस ले गए।

 

यह भी पढ़ें : अपने कमरे में युवक ने उठाया ऐसा कदम, नहीं बच पाया- सदमे में परिवार

हर ओर संजय की सराहना

पांवटा साहिब के एसडीएम, गुंजीत सिंह चीमा ने संजय कंवर की सराहना करते हुए कहा कि उनका काम न केवल काबिले तारीफ है, बल्कि यह मानव सेवा की असली मिसाल प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में प्रशासन की पूरी मदद संजय कंवर को मिलती रहेगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख