#अपराध
April 16, 2025
हिमाचल: होटल के कमरा नंबर 210 में चल रही थी डील, पुलिस ने मारी रेड- महिलाएं भी धरी
होटल के एक कमरे में नशीले पदार्थों का चल रहा था कारोबार
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के भुंतर में पुलिस ने एक होटल में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और वहां से 8 ग्राम हेरोइन बरामद की। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई थी, जब उन्हें सूचना मिली कि होटल के एक कमरे में नशीले पदार्थों का कारोबार किया जा रहा है।
पुलिस की टीम जब होटल के कमरे नंबर 210 में पहुंची, तो वहां तीन लोग—जोगिंद्र सिंह (35), लता देवी (22) और लक्ष्मी देवी (19)—मौजूद थे। जोगिंद्र सिंह कुल्लू जिले के पिपलागे गांव का निवासी है। वहीं, लता देवी हमीरपुर जिले के मैहरे गांव से है और लक्ष्मी देवी भुंतर के खोखण रोड की निवासी है। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली और उसमें 8 ग्राम हैरोइन बरामद की।
यह भी पढ़ें : पंजाब से हिमाचल पहुंचाया नशा, यूथ क्लब ने तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा- जमकर की धुनाई
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम अब मामले की छानबीन कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने हेरोइन की खेप कहां से प्राप्त की थी और यह किसे डिलीवर की जानी थी।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार का नया फैसला: अब सरकारी एजेंसियां भी बेचेगी शराब, यहां जानें खबर
एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस मामले की गहरी जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह ड्रग्स किसके लिए लाए गए थे और किस रूट से इसे यहां लाया गया था।