#अपराध
April 16, 2025
हिमाचल: अपने कमरे में युवक ने उठाया ऐसा कदम, नहीं बच पाया- सदमे में परिवार
20 वर्षीय युवक ने उठाया ऐसा कदम
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन युवाओं द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। युवाओं द्वारा आत्महत्या करने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला प्रदेश के जिला सिरमौर से सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, जिले के संगड़ाह उपमंडल के तहत आते बोरली गांव के एक 20 वर्षीय युवक सौरभ शर्मा ने अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें: होटल के कमरा नंबर 210 में चल रही थी डील, पुलिस ने मारी रेड- महिलाएं भी धरी
सौरभ के परिवार वालों ने जब उसे इस हालत में देखा तो तुरंत संगड़ाह पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और संगड़ाह अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि घटना स्थल की जांच के दौरान कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें : पंजाब से हिमाचल पहुंचाया नशा, यूथ क्लब ने तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा- जमकर की धुनाई
बताया गया कि, सौरभ का बड़ा भाई स्थानीय बाजार में दुकानदार है और भाई की इस असामयिक मौत से आहत होकर व्यापार मंडल संगड़ाह ने शोक प्रकट करते हुए बाजार को दो घंटे के लिए बंद रखा। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने दुख जताते हुए परिवार को सांत्वना दी।
इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर युवाओं में मानसिक तनाव और अवसाद को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता अब इस बात पर जोर दे रहे हैं कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता और संवाद जरूरी है ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार का नया फैसला: अब सरकारी एजेंसियां भी बेचेगी शराब, यहां जानें खबर
फिलहाल, सौरभ की मौत से न केवल उसका परिवार बल्कि पूरा गांव शोकाकुल है। यह घटना समाज को यह सोचने पर मजबूर करती है कि कहीं न कहीं युवाओं को सही समय पर सहारा और संवाद की जरूरत है।