#विविध
June 27, 2025
HAS परीक्षा में लेट पहुंचने पर नहीं मिलेगी एंट्री, लोक सेवा आयोग ने जारी किए सख्त निर्देश
HPPSC ने समय को लेकर अपनाया सख्त रुख, लेट पहुंचने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन 29 जून को पूरे प्रदेश में दो सत्रों में किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने परीक्षार्थियों को साफ चेतावनी दी है कि यदि आप समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचे, तो गेट के बाहर ही रोक दिए जाएंगे।
HPPSC सचिव निवेदिता नेगी ने जानकारी दी कि परीक्षा का प्रथम सत्र सुबह 9:30 बजे और द्वितीय सत्र दोपहर 2 बजे शुरू होगा। लेकिन परीक्षार्थियों को इससे कम से कम 1 घंटा पहले यानी सुबह 8:30 और दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा शुरू होने से ठीक 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे, जिसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें : कूड़ा फेंकने के बहाने जेल से फरार हुआ था कैदी, पुलिस ने 12 घंटे में दबोचा
HPPSC की ओर से जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक, सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ईयरबड्स जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा की समय-सारिणी और निर्देशों को HPPSC की वेबसाइट से अच्छी तरह पढ़ लेने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें : ट्रक- बाइक की टक्कर में 18 वर्षीय ITI छात्र की छिन गई जिंदगी, दोस्त गंभीर घायल
यह परीक्षा उन हजारों युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जो प्रशासनिक सेवाओं में जाकर समाज और प्रदेश के लिए काम करने का सपना देख रहे हैं। ऐसे में HPPSC की ओर से समय को लेकर बरती जा रही सख्ती, परीक्षा की गंभीरता और अनुशासन को दर्शाती है।