#हादसा

June 27, 2025

हिमाचल : ट्रक- बाइक की टक्कर में 18 वर्षीय ITI छात्र की छिन गई जिंदगी, दोस्त गंभीर घायल

घुमारवीं-सरकाघाट सुपर हाईवे पर ट्रक- बाइक की टक्कर में दर्दनाक मौत

शेयर करें:

ghumarwin road accident

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में ITI छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सिल्ह क्षेत्र में घुमारवीं-सरकाघाट सुपर हाईवे पर उस समय हुआ जब बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।

अक्षय की मौत, ऋषभ गंभीर

इस हादसे में अक्षय कुमार (18) पुत्र रमेश चंद निवासी धार टटोह की मौके पर ही जान चली गई। जबकि उसके दोस्त ऋषभ कुमार (19) को गंभीर हालत में पहले सिविल अस्पताल घुमारवीं और फिर एम्स रेफर किया गया। दोनों युवक घुमारवीं में ITI के छात्र थे और भविष्य के सपनों के साथ पढ़ाई कर रहे थे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पर 1200 करोड़ का नया कर्ज : जून महीने में दूसरी बार लोन लेने की तैयारी में सुक्खू सरकार

प्रशासन ने दी राहत राशि

प्रशासन ने मृतक अक्षय के परिजनों को 25 हजार रुपए और घायल ऋषभ को 5 हजार रुपए की तात्कालिक राहत राशि प्रदान की है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जूता फैक्टरी के GM ने बंद कमरे में उठाया गलत कदम, वजह जान उड़े सबके होश

डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की पुष्टि

घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ITI जैसे संस्थानों में पढ़ने वाले युवा अक्सर अपने परिवार की उम्मीद होते हैं। ऐसे में अक्षय की अचानक मौत और ऋषभ की गंभीर स्थिति पूरे गांव और संस्थान के लिए सदमे से कम नहीं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख