#अपराध

June 27, 2025

हिमाचल: कूड़ा फेंकने के बहाने जेल से फरार हुआ था कैदी, पुलिस ने 12 घंटे में दबोचा

जिला मुक्त कारागार से भागा था कैदी

शेयर करें:

himachal news

बिलासपुरहिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर स्थित जबली के जिला मुक्त कारागार से बीते कल वीरवार सुबह एक बड़ा सुरक्षा चूक का मामला सामने आया, जब दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया गया एक कैदी जेल से फरार हो गया। हालांकि दिनभर की तलाशी और सघन छानबीन के बाद पुलिस ने उसे नौणी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

सुबह सफाई के दौरान हुआ फरार

मिली जानकारी के अनुसार, 2015 में दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में दोषी मेहर चंद को 2019 में अदालत ने सात साल की सजा सुनाई थी और वह जिला मुक्त कारागार में यह सजा काट रहा था।

 

यह भी पढ़ें : ट्रक- बाइक की टक्कर में 18 वर्षीय ITI छात्र की छिन गई जिंदगी, दोस्त गंभीर घायल

 

वीरवार सुबह करीब 8:30 बजे, जब उसे सफाई के लिए जेल के बाहर कूड़ा फेंकने के लिए भेजा गया, उसी दौरान उसने जेल परिसर से भागने का मौका तलाश लिया और मुख्य गेट से फरार हो गया।

पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया कैदी

जैसे ही कैदी के फरार होने की सूचना जेल प्रशासन द्वारा दी गई, पुलिस हरकत में आ गई। जिले भर में तुरंत नाकेबंदी की गई, सभी थानों को अलर्ट किया गया और मेहर चंद की तस्वीरें भेजी गईं। आने-जाने वाले हर वाहन की सघन तलाशी ली गई। कई घंटों की मशक्कत और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात नौणी इलाके से फरार कैदी को फिर से पकड़ लिया।

जेल प्रशासन की लापरवाही

इस पूरे मामले के बाद जिला जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों से लेकर प्रशासनिक स्तर तक यह बहस छिड़ गई है कि आखिर एक सजायाफ्ता कैदी को बिना पर्याप्त सुरक्षा के जेल परिसर से बाहर कैसे भेज दिया गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जूता फैक्टरी के GM ने बंद कमरे में उठाया गलत कदम, वजह जान उड़े सबके होश

 

यह जेल की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, उच्चाधिकारियों ने पूरे मामले की जांच के आदेश देने की संभावना जताई है। इससे पहले भी जेल में कैदियों के हंगामे और अन्य घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मुक्त कारागार की निगरानी व्यवस्था पर पुनर्विचार की आवश्यकता है।

लगातार तलाश में जुटी थी पुलिस

उधर मामाले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि, पुलिस टीम लगातार कैदी की तलाश में जुटी हुई थी। कड़ी नाकेबंदी और स्थानीय सूचना नेटवर्क के चलते आरोपी को देर रात पकड़ लिया गया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख