#विविध

July 3, 2025

हिमाचल में आधी रात आया फ्लैश फ्लड, लोग सहमे- मौके पर पहंची BRO की टीम

मनाली-केलांग हाईवे बहाल करने में जुटा BRO

शेयर करें:

manali flood alert

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने एक बार फिर से कहर बरपाया है। मनाली के सोलंग नाला क्षेत्र में मंगलवार तड़के रात 12 बजे अचानक फ्लैश फ्लड आ गया, जिससे मनाली-केलांग हाईवे पूरी तरह ठप हो गया है। BRO की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और हाईवे को बहाल करने की कोशिशें जारी हैं।

नाले में अचानक आई बाढ़

स्थानीय लोगों के अनुसार, रात करीब 12 बजे सोलंग नाला में पानी अचानक बढ़ा और स्नो गैलरी के पास हाईवे के हिस्से को बहा ले गया। वहां मौजूद पर्यटकों और गाड़ियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। कोई जनहानि नहीं, लेकिन क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : क्वार्टर लेकर बेटियों संग घर से दूर रह रही था कांता, तेज बहाव में बह गया पूरा परिवार

कांगड़ा से सिरमौर तक फ्लैश फ्लड का अलर्ट

इस बीच, मौसम विभाग ने कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में अगले 24 घंटे तक फ्लैश फ्लड का खतरा जताया है। विभाग ने साफ किया है कि 5 जुलाई को तीन जिलों और 6 जुलाई को छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट फिर से सक्रिय होगा। इसके अलावा आज और कल पांच जिलों में येलो अलर्ट भी लागू है।

मंडी में बादल फटने से तबाही

मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र में इस बार की तबाही ने 2023 की आपदा को भी पीछे छोड़ दिया है। सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक मात्र 6 घंटे में 15 जगह बादल फटे। इन घटनाओं में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 34 लोग अब भी लापता हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : फिर लौटेगा मानसून का प्रचंड रूप, 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट- जानें पूरी खबर

राहत एवं बचाव टीमें लगातार कार्य कर रही हैं, लेकिन 80 फीसदी से ज्यादा सड़कें व रास्ते बंद होने के कारण 150 से अधिक गांव शेष प्रदेश से पूरी तरह कट गए हैं। यह स्थिति अब रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी चुनौती बनती जा रही है।

खतरा बरकरार है?

  • 5 जुलाई: तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
  • 6 जुलाई: छह जिलों में भारी से भारी बारिश की आशंका
  • 7 और 8 जुलाई: कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा संभव
  • तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट की संभावना

 

नोट : ऐसी ही और तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख