#विविध
July 10, 2025
हिमाचल आपदा- 85 लोगों ने गंवाया जीवन, 37 मलबे में दफन- नहीं मिल रहा कोई सुराग
पांच जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल में इस बार मानसून अपनी सामान्य रफ्तार से काफी कमजोर साबित हो रहा है। मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना से इनकार किया है। केवल वीरवार और शुक्रवार को ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं।
हालांकि, बारिश की रफ्तार धीमी पड़ी है, लेकिन इससे होने वाला नुकसान लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून की कमजोरी की मुख्य वजह 'मानसून ट्रफ लाइन' का दक्षिण की ओर झुकाव है।
आमतौर पर यह ट्रफ लाइन उत्तर-पश्चिम भारत से बंगाल की खाड़ी तक फैले एक निम्न दबाव क्षेत्र को दर्शाती है। यह ट्रफ नमी खींचने और बारिश को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाती है। लेकिन इस बार यह ट्रफ उत्तर की ओर बढ़ने के बजाय दक्षिण की ओर झुक गई है, जिससे हिमाचल में बादल नहीं बन पा रहे और बारिश की तीव्रता कम हो गई है।
अब तक इस मानसून सीजन में हिमाचल में 85 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े इस बात को साफ दर्शाते हैं कि कम बारिश के बावजूद मौसमी आपदाएं किस कदर जानलेवा साबित हो रही हैं। जबकि, करीब 290 लोग घायल हुए हैं और 37 लोग अब भी मलबे में कहीं दफन हैं। इन लोगों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इनमें-
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, अब तक 718 करोड़ रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। सड़कों का बह जाना, पुलों का टूटना, मकानों का गिरना और खेती-बाड़ी को नुकसान, यह सब इस भारी नुकसान का हिस्सा हैं। कई ग्रामीण इलाकों में अभी भी सड़क संपर्क पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाया है।
चंबा जिले के तीसा उपमंडल की थल्ली और गडफरी पंचायतों को जोड़ने वाला पंगोला नाला मंगलवार को बादल फटने से आए सैलाब की चपेट में आ गया। इससे थल्ली-गडफरी सड़क मार्ग पूरी तरह बह गया, जिसके चलते बुधवार को करीब 200 स्कूली बच्चे थल्ली विद्यालय नहीं पहुंच पाए। स्थानीय लोगों की आवाजाही भी ठप हो गई है और प्रशासन को वैकल्पिक रास्तों की तलाश करनी पड़ रही है।
भले ही इस समय भारी बारिश की संभावना कम है, लेकिन हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में कम वर्षा भी बड़ा संकट बन सकती है, खासकर अगर वह बाढ़ या भूस्खलन के रूप में सामने आए। आपदा प्रबंधन एजेंसियों को सतर्क रहने की जरूरत है और लोगों को भी हरसंभव एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।