#अपराध
July 10, 2025
हिमाचल : बाथरूम में नहा रही थी किराएदार महिला, मकान मालिक ने बना लिया वीडियो- फिर करने लगा..
बाथरूम के रोशनदान से महिला का अश्लील वीडियो बनाया
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ उपमंडल के पपरोला कस्बे में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां दो व्यक्तियों ने साजिश के तहत एक महिला का नहाते समय गुप्त वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की। पीड़िता उसी परिवार के मकान में किराए पर रहती है और घटना के वक्त उसका पति घर पर नहीं था।
जानकारी के अनुसार, आरोप है कि दोनों ने बाथरूम के रोशनदान से महिला का अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसी वीडियो को भेजकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। पहले तो महिला चुप रही लेकिन जब धमकी और मानसिक प्रताड़ना बढ़ गई, तो उसने 6 जुलाई को बैजनाथ थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के खिलाफ हिमाचल में गरजे मजदूर-किसान, 26 हजार न्यूनतम वेतन सहित रखी ये मांगे
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है, लेकिन दोनों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि वे जमानत पर हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि, आरोपियों में से एक व्यक्ति पीड़िता के मकान मालिक है, जबकि दूसरा उसकी दुकान में कार्यरत है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 75, 77, 79, 351 व आईटी एक्ट की धाराएं 66ई और 67 के तहत केस दर्ज किया।
यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू की कंगना सहित BJP नेताओं को नसीहत, राजनीति करने से अच्छा जिम्मेदारी निभाएं
आरोपियों ने पकड़ में आने के डर से वीडियो को डिलीट भी कर दिया, लेकिन पुलिस ने दोनों के मोबाइल जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं ताकि डिलीट किया गया डाटा रिकवर किया जा सके।