#विविध

January 28, 2025

हिमाचल: चिट्टा तस्कर को पकड़वाएं, 15 हजार इनाम पाएं, जानें किसने शुरू की मुहिम

सराज में युवा कांग्रेस ने चिट्टे की रोकथाम के लिए शुरू की अनूठी पहल

शेयर करें:

Saraj Youth Congress

मंडी। हिमाचल में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नशे के इस दलदल में हिमाचल की युवा पीढ़ी धंसती जा रही है। जो कि एक चिंता का विषय है। लेकिन अब नशा तस्करों को पकड़ने के लिए हिमाचल युवा कांग्रेस ने बड़ी पहल की है। हिमाचल के मंडी जिला के सराज में युवा कांग्रेस ने चिट्टे की रोकथाम के लिए अपने स्तर पर एक अनूठी पहल शुरू की है।

सराज युवा कांग्रेस की नई पहल

दरअसल सराज से युवा नेता एवं हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष तरूण ठाकुर ने नशे को रोकने के लिए एक नई मुहिम छेड़ दी है। उनका कहना है कि अगर आप मंडी जिला के सराज क्षेत्र में किसी को भी चिट्टा बेचता हुआ या इसका इस्तेमाल करते हुए दिखाई देता है तो इसकी सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई करवाते हो तो आपको इनाम दिया जाएगा। सराज युवा कांग्रेस उसके बदले में सूचना देकर कार्रवाई करवाने वाले को 15 हजार का इनाम देगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के मिरेकल बॉय का कमाल, 5 साल की उम्र में बनाया चौथा नेशनल रिकॉर्ड

क्या बोले हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष तरूण ठाकुर

सराज से युवा नेता एवं हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष तरूण ठाकुर ने बताया कि पुलिस हमेशा ही शिकायतकर्ता की पहचान को गुप्त रखती है। युवा कांग्रेस भी ऐसे शिकायतकर्ता की पहचान को गुप्त ही रखेगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि आज गांव.गांव तक चिट्टे का काला कारोबार पहुंच गया है और युवा पीढ़ी इसकी जद में आ रही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 23 वर्षीय विवाहिता ने छोड़ी दुनिया, 4 साल का मासूम रह गया अकेला


तरूण ठाकुर ने बताया कि कई बार देखा गया है कि लोग बहुत सी बातों को देखकर भी अनदेखा कर देते हैं, लेकिन अब ईनामी राशि के कारण लोग शिकायत करने के लिए आगे आ सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मुहिम का मकसद सिर्फ चिट्टे जैसे जहरीले नशे पर लगाम लगाना है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल से महाकुंभ के लिए निकली थी बस, हाइड्रा से हुई टक्कर; मची चीख-पुकार

युवाओं को चिट्टे से बचाने को शुरू की मुहिम

तरूण ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में चिट्टे का नशा काफी बढ़ गया है। इस नशे ने कई परिवारों से उनके बच्चों को छीन लिया है। जब ऐसे परिवारों का वह दर्द सुनते हैं तो उनका मन सिहर उठता है। ऐसे में अब सराज युवा कांग्रेस ने नई पहल शुरू की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि क्षेत्र में चिट्टे का कारोबार करने और नशा करने वालों की जानकारी पुलिस के साथ सांझा करें, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी इस नशे के जाल से बच सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख