#हादसा
January 28, 2025
हिमाचल से महाकुंभ के लिए निकली थी बस, हाइड्रा से हुई टक्कर; मची चीख-पुकार
बस के उड़े परखच्चे, महिलाओं समेत कई थे सवार
शेयर करें:
सोलन। महाकुंभ में अब तक करीब 15 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश से भी कई श्रद्धालु बसों और निजी वाहनों से प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं। हिमाचल के सोलन जिले से भी एक निजी बस महाकुंभ के लिए रवाना हुई थी- जो कि हादसे का शिकार हो गई है। इस बस में 32 श्रद्धालु सवार थे। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई।
इस दर्दनाक हादसे में करीब 25 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं- जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।यह दर्दनाक हादसा उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी-फतेहपुर बॉर्डर पर कनवार के पास NH पर बीती शाम को पेश आया है। इस बस में सोलन जिले के कुनिहार के रहने वाले लोग महाकुंभ के लिए रवाना हुए थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: अंतरराज्यीय ऑनलाइन नशा तस्कर गैंग का भंडाफोड़, सरगना सहित 11 गिरफ्तार
महाकुंभ जा रहे थे लोग
बताया जा रहा है कि बीच रास्ते में बस हाइड्रा से टकरा गई। हादेस के वक्त बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस के आगे से परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गई। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया- जिनमें से 10 घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जबकि, एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायलों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं और कुछ लोग एक ही परिवार के हैं। घायलों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए SPएसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताय सभी घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं। अभी हादसे के कारणों का नहीं पता चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।