#विविध

January 16, 2025

हिमाचल के जवान हेमराज को मिला सेना मेडल, कई गो*लियां लगने के बाद भी ढेर कर दिए थे दो आतंकी

आतंकी मुठभेड़ में हेमराज की पीठ और टांग में लगी थी गोलियां

शेयर करें:

Mandi Jawan Hemraj

मंडी। हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के साथ साथ वीरभूमि भी कहा जाता है। हिमाचल के कई वीर जवानों देश की सरहदों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रदेश के यह जवान आतंकियों को ढेर करने में भी सबसे आगे रहते हैं। ऐसे ही हिमाचल के एक वीर जवान को उनके अदम्य साहस के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया है।

मंडी के छोटे से गांव का रहने वाला है जवान

यह जवान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के छोटे से गांव मलवाणा के रहने वाले नायक हेमराज हैं। हेमराज को 77वें सेना दिवस के अवसर पर सेना मेडल से नवाजा गया है। उन्हें यह बहादुरी पुरस्कार महाराष्ट्र में सेना दिवस के मौके पर दिया गया। सेना दिवस पर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नायक हेमराज को सेना मेडल से सम्मानित किया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बाइक चालक की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, घर पर इंतजार कर रहा था परिवार

दो आतंकियों को किया था ढेर

बता दें कि मलवाणा गांव में प्रकाश चंद के घर जन्मे हेमराज ने दो आतंकियों को ढेर किया था। 28 फरवरी 2023 को हेमराज की तैनाती पुलवामा में थी। उस दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक गांव में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही नायक हेमराज के नेतृत्व में सेना की टुकड़ी ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसी बीच एक घर में छिपे आतंकियों ने अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की लेडी डॉक्टर ने कर दिया चमत्कार - कोमा में था मरीज, फूंक दी जान

टांगों और पीठ में लगी थी कई गोलियां

सामने से अंधाधुध फायरिंग की परवाह ना करते हुए हेमराज और उसके साथियों ने आगे बढ़कर उसका जवाब दिया। इस मुठभेड़ में नायक हेमराज की टांगों और पीठ में गोलियां लगी। फिर भी अपनी जान की परवाह ना करते हुए उन्होंने फायरिंग जारी रखी और नायक हेमराज ने दो आतंकियांे को मौत के घाट उतार दिया। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क किनारे बैठा था नशा तस्कर, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

परिवार में खुशी का माहौल

गोलियां लगने से नायक हेमराज गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका लंबे समय तक अस्पताल में उपचार चला और उसके बाद वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए। नायक हेमराज 62 केवेलरी तिवरी कैंट गुरदासपुर में कार्यरत हैं। हेमराज को सेना मेडल मिलने से उनके परिवार और पूरे गांव में खुशी का महौल है। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख