#हादसा

January 16, 2025

हिमाचल : बाइक चालक की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, घर पर इंतजार कर रहा था परिवार

काम से घर लौट रहा था बाइक चालक

शेयर करें:

Sirmaur News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां पांवटा साहिब-शिलाई NH-707 पर एक बाइक सड़क हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है।

हादसे का शिकार हुई बाइक

बताया जा रहा है कि बाइक सवार व्यक्ति काम पर आया हुआ था और वापस अपने घर की ओर जा रहा था। मगर रास्ते में उसकी बाइक हादसे का शिकार हो गई और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की लेडी डॉक्टर ने कर दिया चमत्कार - कोमा में था मरीज, फूंक दी जान

ट्रक से जोरदार टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को बाइक सवार व्यक्ति पांवटा साहिब से राजबन की ओर जा रहा था। इस दौरान एक ट्रक चालक ने बिना इंडीकेटर दिए ट्रक को मोड़ दिया। जिस कारण बाइक की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

 

इस हादसे में बाइक चालक बाइक समेत सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा उसे तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवचा साहिब पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क किनारे बैठा था नशा तस्कर, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

सदमे में पूरा परिवार

मृतक की पहचान 39 वर्षीय राजीव कुमार के रूप में हुई है- जो कि राजबन का रहने वाला था। राजीव की मौत के बाद परिवार सदमे में है। परिजनों का कहना है कि वो घर पर उसका खाने पर इंतजार कर रहे थे। मगर उन्हें फोन पर राजीव की मौत की खबर मिली। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

 

मामले की पुष्टि DSP मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।  पुलिस टीम ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख