#विविध

September 16, 2025

हिमाचल: आधी रात हॉस्टल में घुसा पानी, ऊपरी मंजिल पर चढ़ 150 छात्रों ने बचाई जा*न; मची अफरा तफरी

मंडी जिला के धर्मपुर सरकाघाट में सोन खड्ड ने जमकर मचाया तांडव

शेयर करें:

Himachal Mandi flash flood

मंडी। हिमाचल में बारिश का तांडब जारी है। बीती रात को मंडी जिला में एक बार फिर भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई। मंडी जिला में अलग अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। मंडी जिला के धर्मपुर और सरकाघाट उपमंडलों में भी बीती रात हुई मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। सोमवार रात 11 बजे के बाद से शुरू हुई बारिश ने एक बजे तक विकराल रूप धारण कर लिया। धर्मपुर बाजार से होकर बहने वाली सोन खड्ड उफान पर आ गई और देखते ही देखते अपना रौद्र रूप दिखाने लगी।

बसें और वाहन पानी में बहे

धर्मपुर का मुख्य बस स्टैंड पूरी तरह जलमग्न हो गया। यहां खड़ी हिमाचल पथ परिवहन निगम की 10 से अधिक बसें और अन्य कई वाहन बह गए। वहीं कई बसें लगभग पूरी ही पानी में डूब गईं। खड्ड के किनारे बसे घरों में पानी घुस गया और दर्जनों निजी वाहन तेज बहाव में बह गए।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : हिमलैंड में भूस्खलन, भारी मलबे की चपेट में आई 6 गाड़ियां- डर में लोग

होस्टल के बच्चे छतों पर पहुंचे

धर्मपुर में स्थित एक छात्रावास में भी हालात उस समय भयानक हो गए, जब पानी हॉस्टल में घुस गया। जिस समय हॉस्टल में पानी घुसा अंदर 150 से अधिक छात्र मौजूद थे। पानी का सैलाव इस कद्र बढ़ गया कि हॉस्टल में कई फीट तक पानी भर गया। जिससे छात्रों में अफरा तफरी मच गई। जान बचाने के लिए छात्र हॉस्टल की दूसरी और तीसरी मंजिल की ओर भागे। इन छात्रों ने लगभग पूरी रात ही जाग कर काटी। इसी तरह से कई अन्य लोग भी अपने घरों की छतों और ऊपर मंजिलों पर पहुंच कर अपनी जान बचाने का प्रयास करते रहे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : भारी बारिश से दरकी पहाड़ी, पांच लोग मलबे में दबे, महिला की थमी सांसें

राहत कार्य में जुटा प्रशासन

डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि रात को ही पुलिस और प्रशासन की टीमें अलर्ट हो गई थीं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया था। लगातार बारिश के बावजूद रातभर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य जारी रहा। अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई हैए हालांकि एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना प्रशासन को मिली है जिसकी जांच की जा रही है।

नाले में बह गए दो चचेरे भाई

जिला मंडी के पंडोह क्षेत्र के अंतर्गत शिवाबदार के पास सुमानाला में बने एक अस्थायी पुल के टूटने से दो युवक तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश युद्धस्तर पर जारी है। हादसा उस वक्त हुआ जब सुमा गांव के 16 ग्रामीण सायर पर्व के उपलक्ष्य में देवता शुकदेव ऋषि थट्टा के मंदिर से लौट रहे थे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बादल फटने से मचा हाहाकार, 6 लोग लापता, दर्जनों वाहन डूबे, पुल भी बहा

अस्थायी पुल टूटा, दो युवकों को बहा ले गया सुमानाला

ग्रामीणों द्वारा लकड़ियों की सहायता से बनाया गया अस्थायी पुल अचानक तेज बहाव में टूट गया, जिससे सुमा गांव निवासी प्रेम सिंह और मनोहर लाल नाले में गिरकर बह गए। गनीमत यह रही कि उस समय पुल पर केवल यही दो युवक थे, अन्यथा बड़ा जानी नुकसान हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग राहत कार्य में जुट गए और एक युवक का शव बरामद कर लिया गया। दूसरे की तलाश अभी भी जारी है।

एसपी मंडी ने की पुष्टि

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। लापता युवक की तलाश के लिए प्रशासन की ओर से गोताखोरों की मदद भी ली जा रही है।

भारी नुकसान, जनजीवन अस्त.व्यस्त

बारिश से भारी जनधन की हानि हुई है। कई घरों और दुकानों में मलबा भर गया है। सोन खड्ड का जलस्तर अब धीरे.धीरे सामान्य हो रहा हैए लेकिन स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। नुकसान का आंकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर भेज दी गई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख