#हादसा

September 16, 2025

हिमाचल : हिमलैंड में भूस्खलन, भारी मलबे की चपेट में आई 6 गाड़ियां- डर में लोग

राहत व बचाव कार्य में जुटे लोग

शेयर करें:

Himachal News

शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने भारी बारिश के साथ-साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है।

हिमलैंड में बड़ा हादसा

जानकारी के अनुसार, राजधानी शिमला में बीती सोमवार रात से ही तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। सुबह होते-होते शिमला के हिमलैंड क्षेत्र में भारी लैंडस्लाइड हो गया। देखते ही देखते सड़क पर भारी मलबा और पेड़ आ गिरे, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : भारी बारिश से दरकी पहाड़ी, पांच लोग मलबे में दबे, महिला की थमी सांसें

 

इस दौरान सड़क किनारे खड़ी छह गाड़ियां मलबे में दब गईं। इनमें से कुछ गाड़ियां तो मलबे के साथ नीचे खाई में जा गिरीं। कुछ दिन पहले ही विभाग ने मानसून के कमजोर पड़ने का अनुमान जताया था, लेकिन बीती रात से एक बार फिर मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है।

गाड़ियों का नुकसान, जानमाल सुरक्षित

सुबह करीब चार बजे हुए इस लैंडस्लाइड को लेकर नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में गनीमत यह रही कि कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। हालांकि, सभी गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सड़क पर गिरे मलबे के साथ-साथ बड़े-बड़े पेड़ों ने भी स्थिति और गंभीर बना दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बादल फटने से मचा हाहाकार, 6 लोग लापता, दर्जनों वाहन डूबे, पुल भी बहा

यातायात ठप, राहत कार्य जारी

शिमला से छोटा शिमला की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। प्रशासन ने तुरंत मौके पर मशीनरी भेजकर मलबा हटाने का काम शुरू किया है। फिलहाल जेसीबी की मदद से सड़क को बहाल करने का प्रयास जारी है, लेकिन भारी मलबा और पेड़ों के कारण रास्ता खुलने में समय लग सकता है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख