#विविध

August 27, 2025

हिमाचल ने खोया एक और जवान, दो दिन पहले ही आया था छुट्टी- सदमे में पूरा परिवार

एम्स बिलासपुर में ली अंतिम सांस

शेयर करें:

Indian Army News

बिलासपुर। वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां विधानसभा क्षेत्र सदर के अंतर्गत आने वाले एक 31 वर्षीय फौजी जवान चूड़ामणि का अचानक निधन हो गया। जवान चूड़ामणि भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे थे और इन दिनों चंडी मंदिर में उनकी तैनाती थी। वे महज़ दो दिन पहले ही छुट्टी बिताने अपने घर लौटे थे।

एम्स बिलासपुर में ली अंतिम सांस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत 26 अगस्त को अचानक जवान चूड़ामणि की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तेज़ बुखार और उल्टियों की शिकायत हुई। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उन्हें देर शाम कंदरौर आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती करवाया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में रावी नदी का ग्रास बना पूरा गांव, मिट गया नामोनिशान, चीख-पुकार से दहला इलाका

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए तुरंत एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। लेकिन अफसोस की बात यह रही कि एम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सेना की देखरेख में होगा पोस्टमार्टम

एम्स प्रशासन द्वारा घटना की सूचना तुरंत पुलिस और सेना को दी गई। पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि सेना की यूनिट ने साफ किया है कि पोस्टमार्टम प्रक्रिया उनकी टीम की मौजूदगी में ही की जाएगी। अभी तक मौत का सही कारण सामने नहीं आया है और इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में शख्स ने बिजली विभाग के अफसरों की कर दी धुनाई, घर पर लाइट न आने से था परेशान

जांच कर रही पुलिस

डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने कहा है कि, मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी। इस अप्रत्याशित घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख