#अपराध
August 27, 2025
हिमाचल में शख्स ने बिजली विभाग के अफसरों की कर दी धुनाई, घर पर लाइट न आने से था परेशान
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहत नूरपुर उपमंडल के फतेहपुर थाना क्षेत्र में बीते कल मंगलवार देर शाम एक बड़ी वारदात सामने आई। बिजली बोर्ड के दो अधिकारियों पर कुछ युवकों ने डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। मामला गंभीर होने के चलते पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बिजली बोर्ड उपमंडल रें में कार्यरत सहायक अभियंता गुरनाम सिंह और कनिष्ठ अभियंता शाम शर्मा 26 अगस्त की रात करीब 8:15 बजे जागीर चौक से अपनी कार में घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें एक फोन आया।
कॉल करने वाले युवक ने खुद को स्थानीय प्रधान का बेटा यतिन बताया और शिकायत की कि उनके घर कुदाल क्षेत्र में तीन दिन से बिजली नहीं है। जब एसडीओ गुरनाम सिंह ने तकनीकी कारण बताते हुए स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की, तो फोन करने वाले ने गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकियां दीं।
कुछ ही देर बाद, फतेहपुर रोड पर सिहोली के पास एक कॉफी रंग की बोलेरो गाड़ी उनके वाहन के सामने आकर रुकी। उसमें से यतिन और उसका साथी साहिल उतरे। यतिन के हाथ में डंडा था और उसने अचानक कार से बाहर खींचकर दोनों अधिकारियों पर हमला बोल दिया।
हमले में जेई शाम शर्मा के सिर पर गहरी चोट आई, जबकि एसडीओ गुरनाम सिंह के हाथ में चोट लगी। इतना ही नहीं, हमलावरों ने उनकी कार का अगला शीशा भी तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि इस वारदात को बेहद गंभीरता से लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 126(2), 115(2), 324(5), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही, घायल अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस सतर्कता बढ़ा रही है।